Breaking News

कोटड़ा गांव में पैंथर का आतंक: गाय पर हमला, ग्रामीणों में दहशत

डीके देवासी
रिपोर्टर

डीके देवासी, रिपोर्टर - कोठार 

emailwebsitecall

बाली।  पाली जिले के बाली उपखंड के ग्राम पंचायत बोया के कोटड़ा गांव में पैंथर का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में पैंथर ने स्थानीय निवासी मादाराम देवासी के धनेश्वर कृषि फार्म के बाड़े में घुसकर उनकी गाय पर हमला किया और उसे अपना शिकार बना लिया। गाय के शरीर पर पैंथर के दांतों के निशान स्पष्ट रूप से दिखाई दिए।

घटना की जानकारी मिलते ही मादाराम देवासी ने वन विभाग को सूचित किया। सहायक वनपाल कृष्णा राणावत ने पशु चिकित्सक और राजस्व विभाग को सूचना दी। पशु चिकित्सा टीम सेवाड़ी के डॉक्टर संतोष ने मौके पर पहुंचकर गाय का पोस्टमार्टम किया। ग्रामीणों ने बताया कि पैंथर की मूवमेंट काफी समय से देखी जा रही है, जिससे गांव में दहशत का माहौल है।

ग्राम पंचायत बोया क्षेत्र में पैंथर के हमलों की घटनाएं बढ़ रही हैं। पिछले कुछ महीनों में पैंथर ने कई मवेशियों को अपना शिकार बनाया है, जिससे पशुपालक चिंतित हैं। वन विभाग ने ग्रामीणों से सतर्क रहने और रात के समय मवेशियों को सुरक्षित स्थानों पर बांधने की अपील की है।

इससे पहले भी राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में पैंथर के हमले की घटनाएं सामने आई हैं। अप्रैल 2024 में अजमेर के कोटड़ा क्षेत्र में विवेकानंद स्मारक के पास एक पैंथर ने गाय के बछड़े पर हमला कर घायल कर दिया था। मौके पर पहुंचे नगर निगम कर्मी ने पैंथर का ध्यान भटकाया और उसे भागने पर मजबूर किया।

वन विभाग ने पैंथर की बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए निगरानी बढ़ा दी है और ग्रामीणों से सावधानी बरतने की सलाह दी है। ग्रामीणों ने मांग की है कि पैंथर को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाए, ताकि गांव में शांति स्थापित हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button