Short News
भायंदर नाकोङा मानव फाउंडेशन की 4 शाखा का उद्घाटन
आज दिनांक 19 फरवरी 2025 को नकोडा मानव फाउंडेशन की भाईंदर ईस्ट में स्वास्थ्य सेवा नाकोडा डायग्नोस्टिक सेंटर की 4 चौथी शाखा का उद्घघाटन हुआ.
यह उद्घघाटन माझी महापोर डिंपल मेहता, जेडीएफ अध्यक्ष मुंबई डॉक्टर एस बी जैन, माजी उपमहापोर हसमुख गहलोत द्वारा हुआ इस उद्घघाटन में विशेष अतिथि के रूप में डॉ मंगला पाटिल स्त्री रोग विशेषज्ञ भाजपा मीरा भयंदर अध्यक्ष किशोर शर्मा, माझी नगरसेवक राकेश शाह ,माझी नगरसेवक मुन्ना सिंह,माझी नगरसेविका हितल परमार (फिल्म अभिनेत्री) भवन निर्माता प्रकाश तलेसरा,माझी नगरसेवक अजित दादा पाटिल,डॉ. प्रवीण छाजेड़, डॉक्टर सुनीता छाजेड, यह उदघाटन मे समाज के कई गणमान्य लोग की हाजिरी में हुआ डायग्नोस्टिक सेंटर में ब्लड टेस्ट, ईसीजी, सीटी स्कैन, एमआरआई, एक्स-रे, सभी प्रकार के टेस्ट आम जनता के लिए 40 से 50% डिस्काउंट में होगा सेंटर में डॉक्टर द्वारा फिजियोथेरेपी ऑर्थोपेडिक डॉक्टर द्वारा बहुत ही किफ़ायती दर में इलाज होगा.