Short News
साकड़ा पुरूलिया में शांतिनाथ भगवान की अंजनशलाका विधि संपन्न

पश्चिम बंगाल के साकड़ा पुरूलिया स्थित शंखेश्वरपुरम पार्श्वनाथ जैन तीर्थ में गच्छाधिपति आचार्य भगवत मुक्तिप्रभासुरीजी एवं डॉ. विनीतप्रभा सुरीश्वरजी सहित अनेक साधु-भगवंतों की निश्रा में त्रिदिवसीय महोत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।
इस महोत्सव के अंतर्गत शंखेश्वर पार्श्वनाथ (साकड़ा), शांतिनाथ भगवान (सुदराबांध), नेमीनाथ भगवान (बागदवाड़ी), आदिनाथ भगवान (दुमठ), और विमलनाथ भगवान (फुलुंगी) सहित विभिन्न गांवों में स्थित शिखरबद्ध जिन मंदिरों की प्रतिष्ठा संपन्न हुई। यह समस्त प्रतिष्ठा कार्य बाली निवासी समाज रत्न पुखराज जेठमल जैन एवं उनकी मातोश्री उमरावबाई पुखराज जैन तथा उनके सुपुत्र भरतभाई पुखराज जैन (बाली, चेन्नई, अहमदाबाद) द्वारा अपने स्वद्रव्य से श्रद्धापूर्वक संपन्न किया गया। इस धार्मिक महोत्सव में बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं जैन समाज के गणमान्य जन उपस्थित रहे, जिन्होंने इस दिव्य आयोजन का लाभ लिया।