भीषण सड़क हादसा: दो ट्रकों की भिड़ंत के बाद लगी आग, कंटेनर में भरी 8 कारें जलकर खाक

सुमेरपुर। पाली जिले में सांडेराव थाना क्षेत्र के अंतर्गत रविवार दोपहर एक भयावह सड़क हादसा हुआ। ब्यावर-पिंडवाड़ा नेशनल हाईवे पर सिंदरू गांव के पास वन वे ट्रैफिक के कारण एक कंटेनर और डंपर के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसके बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे कंटेनर में भरी मारुति सुजुकी की आठ कारें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं।
यह है हादसे का विवरण-
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाईवे पर वन वे ट्रैफिक की वजह से कंटेनर और डंपर आमने-सामने आ गए और टक्कर हो गई। इस भीषण टक्कर के बाद कंटेनर में आग लग गई। हालात को भांपते हुए कंटेनर चालक एजाज अंसारी ने अपनी सूझबूझ से तुरंत केबिन से बाहर कूदकर जान बचाई। हालांकि, वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
दमकल से आग पर काबू-
हादसे की सूचना मिलते ही सांडेराव थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दमकल विभाग को सूचित किया। आग इतनी भीषण थी कि इसे बुझाने के लिए तखतगढ़, सुमेरपुर, फालना और रानी से दमकल वाहनों को बुलाना पड़ा। कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक कंटेनर में भरी कारें पूरी तरह जल चुकी थीं।
यातायात हुआ बाधित , प्रशासन ने संभाली स्थिति-
इस हादसे के चलते हाईवे पर करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा। सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। घटना की सूचना मिलते ही सुमेरपुर सीओ जितेंद्र सिंह राठौड़ पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया।
घायल चालक को कराया अस्पताल में भर्ती –
घायल कंटेनर चालक एजाज अंसारी को प्राथमिक उपचार के लिए सांडेराव के राजकीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पाली के बांगड़ अस्पताल रेफर कर दिया गया।
प्नशासन की आमजन से अपील –
प्रशासन ने इस हादसे के बाद वाहन चालकों से सतर्कता बरतने की अपील की है। वन वे ट्रैफिक वाले इलाकों में सावधानी न रखने से ऐसे हादसे बढ़ सकते हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाया जा रहा है कि हादसा किसकी गलती से हुआ।