राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीत लौटी बेटी का कांसोरिया में भव्य स्वागत किया

- बनेड़ा
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय काशोरिया की छात्रा ने सॉफ्टबॉल में जीता कांस्य मैडल दतरपुर संभाजी नगर महाराष्ट्र में 14 वर्षीय छात्रा राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल विद्यालयी प्रतियोगिता में राजस्थान टीम द्वारा शानदार प्रदर्शन करते हुये कांस्य मैडल प्राप्त लिया।
इस बेहतरीन प्रदर्शन की जानकारी देते हुये शा०शि० जयकिशन घूसर ने बताया की कासोरिया व पूरे भीलवाड़ा जिलें के लिए सौभाग्य की बात है कि टीम ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुये बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर राजस्थान का नाम रोशन किया। स्थानीय विद्यालय की छात्रा अनुराधा गुर्जर कक्षा 9 ने का उक्त प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन रहने पर ग्रामीणों ने ढोल , बाजो से स्वागत व जुलूस निकाला’सरपंच रामदयाल ओगा, उपसरपंच अमरचन्द गुर्जर, पूर्व सरपंच घेवरचंद ओझा, प्रेमचन्द्र व्यास शिक्षाविद रामचन्द्र व्यास ,समाजसेवी गिरधारी गुर्जर ,भोला राम गुर्जर, इंछाराम गुर्जर अगुवाई में ग्रामीणों ने छात्रा का माला पहनाकर स्वागत किया।
वहीं गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में शा .शिक्षक जयकिशन घूसर को साफा ‘माला’पहनाकर सम्मान किया गया। प्रधानाचार्य अजु सिंगाड़िया ने बताया की विगत तीन वर्षों के विद्यालय में 50 छात्राओं का राज्यस्तर 4 छात्राओं का राष्ट्रीय स्तर पर व 3 खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर के मेडल जीते हैं, जो पूरे गांव व विधालय के लिए गौरव की बात है इस अवसर पीईओ अशरफ शेख , व० अ० अशोक कुमार, निकिता कुमारी, आशा जांगिड़ रविन्द्र गुर्जर, पुष्पा नरानियां, निर्मला मेघवंशी, नोरत नायक एवं पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित रहे।













