टुंडी न्यूज
मैंने किसी को भी अपना निजी सचिव पद पर मनोनीत नहीं किया है न करूंगी – मीना हेंब्रम

- टुण्डी
जिला परिषद क्षेत्र संख्या 4 की सदस्या मीना हेंब्रम ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि मेरे चार बर्ष के कार्यकाल में मेरे द्वारा किसी को भी निजी सचिव पद पर मनोनीत नहीं किया गया है और न ही फिलहाल करने का प्रस्ताव है।
बताया जाता है कि कल शनिवार दो योजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुईं थीं और सोलर आधारित जलमीनार का शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न होने के दौरान भूलवश समाचार में निजी सचिव के पद पर प्रकाश मंडल नाम प्रकाशित हो गया है।
इस समाचार का खंडन करते हुए जिला परिषद सदस्या मीना हेंब्रम ने कहा कि मैंने किसी को अपना निजी सचिव नहीं बनाया है और न बनाने की इच्छा है इसे पाठकों से अपील करते हुए कहना है कि इस समाचार को सुधार कर पढ़ा जाएं। मैंने अपने लेटर पैड पर स्वयं अनुशंसा करतीं हुं मेरा फिलहाल कोई सचिव के पद पर आसीन नहीं है असुविधा के लिए खेद व्यक्त करतीं हुं।