भीलवाड़ा न्यूज
कवि दाधीच की स्मृति में कवि सम्मेलन 1 मार्च को

भीलवाड़ा पेसवानी। दिवंगत कवि नरेंद्र दाधीच की स्मृति में उनके जन्मोत्सव पर एक मार्च को सांगानेर रोड स्थित मोती बावजी मंदिर परिसर में कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें भारतवर्ष के श्रेष्ठ कवि काव्य पाठ करेंगे। आयोजक संजीव सजल ने बताया की कवि नरेंद्र दाधीच काव्य जगत में भीलवाड़ा के प्रतिनिधि हस्ताक्षर थे, उनकी जयंती पर कवि सम्मेलन उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है।कवि सम्मेलन में कवि रमेश शर्मा ( चित्तौड़गढ़),हिम्मत सिंह उज्ज्वल( वाना), लोकेश महाकाली (नाथद्वारा), सिद्धार्थ देवल (उदयपुर),मनोज गुर्जर (मावली), अर्जुन अल्हड़ (कोटा),दिनेश बंटी (शाहपुरा), ओम आदर्शी (शोभागपुरा), ध्वनि आमेटा(सागवाड़ा) काव्य पाठ करेंगे।