डीएसपी राजेन्द्र सिंह राठौड़ को जूनियर स्केल से सीनियर स्केल मे पदोन्नति ,सोजत क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने बधाईयाँ दी

खोखरा/ सोजत – उदयपुर जिले के झाड़ोल मे पदस्थापित डीएसपी राजेन्द्र सिंह राठौड़ को जूनियर स्केल से सीनियर स्केल मे पदोन्नति मिलने पर सोजत क्षेत्र मे हर्ष का माहौल है, सोजत के गणमान्य नागरिको ने बधाई दी।
डीएसपी राजेंद्र सिंह राठौड़ पुर्व मे सोजत थानाधिकारी ( सीआई) और डीएसपी के रूप मे कार्यरत रह चुके हैं,अपने कार्यकल के दौरान उन्होनें कानुन व्यवस्था को सुडर्ढ बनाएं रखने , अपराधियों पर कारवाई करने और आमजन मे विश्वास कायम करने के लिए उल्लेखनीय योगदान दिया , उनकी कार्यशैली ओर जनसम्पर्क को लेकर वे आमजन मे एक उत्कृष्ठ पुलिस अधिकारी के रूप मे पहचाने जाते हैं।
इस पर महेद्र टांक , किशन सिंह जेतावत खोखरा, अर्जून सोलकी , नन्दकिशोर प्रजापत, जितेन्द्र बोराणा, नारायण सोलंकी, लकी पार्षद, रतन बंजारा सोशल मीडिया व मोबाईल से बधाई दी। डीएसपी राजेन्द्र सिंह राठौड़ की इस उपलब्धि पर सोजत उदयपुर ओर झाड़ौल क्षेत्र मे हर्ष का माहौल है, पुलिस महकमे के साथ- साथ सामाजिक संगठनो भी उन्हे शुभकामनाएं दी।
Hmm is anyone else having problems with the pictures on this blog loading? I’m trying to determine if its a problem on my end or if it’s the blog. Any feedback would be greatly appreciated.