Breaking NewsShort News

सीएम शर्मा ने धर्म पत्नी के साथ खाटूश्याम मन्दिर में किए दर्शन, प्रदेश के विकास और आमजन की खुशहाली की कामना की

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को सपत्नीक खाटूश्यामजी मंदिर में पहुंचकर बाबा श्याम के दर्शन किए। उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेश के विकास और आमजन की खुशहाली की कामना की। इस दौरान श्याम मंदिर कमेटी के प्रताप सिंह चौहान ने पूजा करवाई और श्याम दुपट्टा ओढ़ाकर उनका सम्मान किया।

हेलिकॉप्टर से मंदिर और श्रद्धालुओं पर की गई पुष्पवर्षा

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से खाटूश्याम मंदिर और श्रद्धालुओं पर हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई। जयपुर से मंदिर जाते और आते दोनों समय पुष्पवर्षा की गई। पुष्पवर्षा की बारिश देख बाबा श्याम के भक्त अभिभूत हो उठे।

इस दौरान खंडेला विधायक सुभाष मील, पूर्व सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती, सीकर के पूर्व विधायक रतनलाल जलधारी, जयपुर संभागीय आयुक्त श्रीमती पूनम, पुलिस महानिरीक्षक अजय पाल लांबा, जिला कलक्टर मुकुल शर्मा सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी और श्याम मंदिर कमेटी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

One Comment

  1. I cherished as much as you’ll obtain carried out right here. The comic strip is attractive, your authored subject matter stylish. nonetheless, you command get bought an impatience over that you want be handing over the following. sick surely come further in the past again since exactly the same nearly very incessantly within case you shield this hike.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
21:19