खजुरिया श्याम दरबार में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, पैदल यात्रियों से गुलजार रहा मंदिर परिसर

राजसमंद और भीलवाड़ा की सीमा पर स्थित खजुरिया श्याम मंदिर में चैत्र नवरात्रि व शनिवार के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। मंदिर परिसर में सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने दर्शन कर पुण्य लाभ लिया। राजसमंद, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, पाली, उदयपुर सहित अनेक जिलों से श्रद्धालु खजुरिया पहुंचे। शनिवार व रविवार को विशेष भीड़ रही, वहीं कार्यकर्ताओं ने व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
मनोकामना पूर्ति पर पैदल यात्रियों ने किए दर्शन
भगवान खजुरिया श्याम के प्रति अटूट श्रद्धा रखने वाले भक्तों ने मनोकामना पूर्ण होने पर पैदल यात्रा कर दर्शन किए। दूर-दराज से आने वाले सैकड़ों श्रद्धालु खजुरिया गांव स्थित मंदिर पहुंचे और जयकारों के साथ प्रभु के दर्शन किए। यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है कि श्रद्धालु अपनी मुराद पूरी होने पर नंगे पांव या पदयात्रा कर प्रभु के दरबार में हाजिरी लगाते हैं।
हर शनिवार और विशेष पर्वों पर लगता है भव्य मेला
नवरात्रि, शनिवार, रविवार और रात्रि जागरण के दौरान मंदिर परिसर में विशाल मेले का आयोजन होता है। भक्तों ने अनुशासनपूर्वक कतारबद्ध होकर दर्शन किए। इस दौरान ग्रामीणों ने मेले में जमकर खरीदारी की। गर्मी को देखते हुए कुल्फी, कोल्ड ड्रिंक, आइसक्रीम आदि की दुकानों पर भीड़ देखने को मिली।
खजुरिया श्याम मंदिर बना राजस्थान का उभरता धार्मिक स्थल
राजस्थान के प्रमुख उभरते देवस्थानों में से एक बन चुका खजुरिया श्याम मंदिर अब राष्ट्रीय पहचान की ओर अग्रसर है। गुजरात, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र सहित विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु यहाँ पहुंचते हैं। भक्त वाहन, ट्रैक्टर ट्रॉली और पैदल यात्रा करते हुए मंदिर परिसर में दर्शन के लिए पहुंचते हैं।
श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क प्रसाद, चाय व जलपान की व्यवस्था
श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु मंदिर समिति व स्थानीय सेवाभावी संगठनों द्वारा जगह-जगह फल, जल, चाय व चुरमा प्रसाद की नि:शुल्क व्यवस्था की गई। चुरमा यहां विशेष प्रसाद के रूप में जाना जाता है और हर आयोजन में केवल चुरमा का ही भोग अर्पित किया जाता है।
विधायक भी करते हैं खजुरिया श्याम की भक्ति
भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा विधानसभा से विधायक लादूलाल पितलिया की खजुरिया श्याम में विशेष आस्था है। वे समय-समय पर मंदिर दर्शन के लिए आते हैं और विधानसभा में भी क्षेत्र से जुड़े मुद्दे उठाते समय ‘खजुरिया श्याम’ का जयकारा लगाना नहीं भूलते।
प्रशासन ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन द्वारा सुरक्षा के मजबूत इंतजाम किए गए। स्थानीय स्वयंसेवकों ने भी यातायात, कतार व्यवस्था व श्रद्धालुओं को सही दिशा में मार्गदर्शन देने में सहयोग प्रदान किया।