News

वीर दुर्गादास राठौड़ स्मारक एवं चौक शुभारंभ समारोह

विक्रम बी राठौड़
रिपोर्टर

विक्रम बी राठौड़, रिपोर्टर - बाली / मुंबई 
emailcallwebsite

राम नवमी के पावन अवसर पर राडावा बाली में ऐतिहासिक पहल

बाली। राडावा क्षेत्र में महाराणा प्रताप सेवा समिति, बाली द्वारा आयोजित एक भव्य एवं ऐतिहासिक समारोह में वीर दुर्गादास राठौड़ स्मारक एवं चौक का शुभारंभ किया गया। यह समारोह राम नवमी जैसे पावन पर्व के शुभ दिन पर आयोजित किया गया, जो भारतीय संस्कृति में शक्ति और भक्ति का प्रतीक माना जाता है।

राडावा बस स्टैंड पर प्रस्तावित चौक का नाम श्री दुर्गादास राठौड़ चौक रखा गया है, जहां वीर दुर्गादास जी राठौड़ की स्मृति में एक दिव्य और भव्य स्मारक का निर्माण किया जाएगा।

समिति के आयोजक नरेन्द्र परमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नगरपालिका बाली की निर्मित चौकी को समिति द्वारा हटवाकर वहां स्मारक निर्माण के लिए जगह प्राप्त की गई। इस भूमि का उपयोग करते हुए 12×12 के क्षेत्र में स्मारक का शिलान्यास किया गया।

“श्री दुर्गादास राठौड़ जैसे वीरों की स्मृति हमें प्रेरणा देती है, यह स्मारक पीढ़ियों को उनके बलिदान की याद दिलाता रहेगा।”

शुभारंभ समारोह में महामंडलेश्वर संत श्री संतोषदास महाराज (छोटू महाराज) लारा भाकर एवं संत विजयसिंह, दत्तात्रेय आश्रम की दिव्य उपस्थिति रही। पंडित दीपक व्यास के मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन एवं शिलान्यास विधिवत रूप से संपन्न हुआ।

मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट जनों की उपस्थिति:

  • अमृत परमार (पूर्व विधायक)
  • भरत चौधरी (नगरपालिका अध्यक्ष)
  • महावीर सिंह देवड़ा
  • अजयपाल जोधा
  • प्रहलाद सिंह राठौड़
  • सुरेश कंसारा
  • गवेंद्र सिंह राणावत
  • नरेन्द्र सिंह चौहान
  • भंवर टेलर
  • मोतीसिंह राव
  • नेती राम जनवा
  • छगन प्रजापत
  • अमित देवगन
  • जगदीश देवासी
  • किरण पूरी
  • पुखराज चौधरी (पार्षद)
  • जीवाराम चौधरी (पार्षद)
  • कमलेश सोनी (पार्षद)
  • मदन सिंह राव
  • जगदीश सोनी
  • दिनेश माथुर
  • नरपत सिंह राजपुरोहित
  • किशन सिंह पंवार
  • थान सिंह सोलंकी
  • मुकेश सीरवी
  • नरेश वर्मा
  • विक्रम सिंह सोलंकी
  • प्रवीण प्रजापत

इन सभी विशिष्टजनों एवं सैकड़ों स्थानीय लोगों की उपस्थिति में ढोल-नगाड़ों की गूंज के साथ यह कार्यक्रम उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ।

मिस्त्री नैनाराम चौधरी द्वारा स्मारक निर्माण कार्य का आरंभ किया गया। इस ऐतिहासिक क्षण ने क्षेत्र में गौरव और एकता का भाव उत्पन्न किया, जिससे आने वाली पीढ़ियाँ प्रेरणा ले सकेंगी।

कार्यक्रम का संपूर्ण आयोजन सुंदर, अनुशासित एवं लोक आकर्षक रूप से किया गया, जो राडावा की सांस्कृतिक चेतना और सामूहिक प्रयासों का अद्भुत उदाहरण बना।

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
04:39