Breaking News

भीलवाड़ा के रिलायंस मॉल में एयर स्ट्राइक के कारण मॉल में लगी आग

मॉक ड्रिल के जरिए आपदा प्रबंधन के अभ्यास के दौरान लगी आग


मूलचंद पेसवानी
जिला संवाददाता

मूलचंद पेसवानी वरिष्ठ पत्रकार, जिला संवाददाता - शाहपुरा / भीलवाड़ा 

callwebsite

भीलवाड़ा, पेसवानी।  शहर के चित्तौड़ रोड स्थित रिलायंस मॉल में शनिवार सांय को एक मॉक ड्रिल आयोजित की गई, जिसमें आपदा प्रबंधन और राहत कार्यों में प्रशासन की त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता का प्रभावशाली प्रदर्शन देखने को मिला। यह अभ्यास एयर स्ट्राइक के कारण मॉल में आग लगने की काल्पनिक सूचना के आधार पर किया गया, जिसका उद्देश्य किसी भी आपात स्थिति में त्वरित एवं समन्वित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना था।

IMG 20250531 WA0034 IMG 20250531 WA0037

इस रेस्क्यू ऑपरेशन में जिला प्रशासन, पुलिस, अग्निशमन विभाग, सिविल डिफेंस, स्वास्थ्य विभाग तथा विद्युत विभाग सहित विभिन्न एजेंसियों ने भाग लिया। सायरन बजाकर मॉल में मौजूद आमजन को आग लगने की सूचना दी गई, जिसके बाद मॉल में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु सेफ हाउस एवं जिला चिकित्सालय में भेजा गया।

IMG 20250531 WA0039

रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी स्वयं जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने की। उन्होंने नाथद्वारा सराय काशीपुरी स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय को बनाए गए सेफ हाउस का निरीक्षण कर वहां की चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इसके पश्चात वे महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय पहुँचे और गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों से मुलाकात कर उनके उपचार की जानकारी ली।

मॉक ड्रिल के अंत में राष्ट्रगान का आयोजन किया गया, जिससे कार्यक्रम को एक भावनात्मक और देशभक्ति पूर्ण समापन मिला। इस अवसर पर शहर विधायक अशोक कोठारी ने मॉक ड्रिल को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए जिला प्रशासन की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के अभ्यास आपातकालीन स्थितियों के लिए हमारी तैयारी को मजबूत करते हैं और आमजन को भी जागरूक बनाते हैं।

जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने कहा कि इस प्रकार की मॉक ड्रिल समय-समय पर आयोजित की जाती हैं, ताकि आपात स्थिति में त्वरित एवं प्रभावी प्रतिक्रिया सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने सभी विभागों, स्वयंसेवकों और नागरिकों की सक्रिय भागीदारी की सराहना करते हुए लोगों से अपील की कि मॉक ड्रिल के दौरान घबराएं नहीं और प्रशासन का सहयोग करें।

इस आयोजन के दौरान पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह, एडीएम प्रशासन ओमप्रकाश मेहरा, एडीएम सिटी प्रतिभा देवठिया, सहित पुलिस, स्वास्थ्य, अग्निशमन, विद्युत विभाग एवं अन्य एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button