
- बाली
बाली माधो मेघवाल समाज द्वारा बाबा रामदेव मंदिर में दो दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा हैं।
महोत्सव की शुरुआत शुक्रवार सुबह कलश यात्रा से हुई। श्रद्धालुओं ने यात्रा में बढ- चढकर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में संत बालकनाथ जी महाराज, गादीपति रघुनाथ पीर धुणी ढालोप और नारायण नाथ जी महाराज आहोर उपस्थित रहेगें।
शनिवार को मूर्ति कलश स्थापना की जाएगी। इसके बाद महाप्रसादी का आयोजन होगा। शुक्रवार शाम को विशाल भजन संध्या होगी इसमें दुर्गेश मारवाड़ी भजनों की प्रस्तुति देंगे। शनिवार सुबह 11 बजे से महाप्रसादी शुरू होगी। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। कार्यक्रम में पवित्र और आध्यात्मिक माहौल रहेगा।