State NewsNews

जल बचेगा तो कल बचेगा: वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत हनुमानगढ़ में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन


जयपुर, 15 जून। वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के अंतर्गत रविवार को हनुमानगढ़ जिले की रोड़ावाली ग्राम पंचायत स्थित वाटर वर्क्स हैड पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के मंत्री कन्हैयालाल चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण समय की मांग

कन्हैयालाल चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि यदि प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण नहीं किया गया, तो भविष्य में गंभीर जल संकट उत्पन्न होगा। जल, जंगल और जमीन की सुरक्षा प्रत्येक नागरिक का नैतिक दायित्व है। उन्होंने यह भी कहा कि जलवायु परिवर्तन के चलते तापमान में हर वर्ष औसतन 0.5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो रही है, जो एक स्पष्ट चेतावनी है।

1 2

पेयजल स्रोत का पूजन और पौधरोपण

कार्यक्रम के दौरान चौधरी ने पेयजल आपूर्ति स्रोत का पूजन किया और परिसर में पौधरोपण किया। उनके साथ जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने भी सहभागिता निभाई। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के दसवीं और बारहवीं कक्षा के टॉपर्स को सम्मानित किया गया, जिनमें भूमिका लोहार, विजय, सिया कुमारी, राहुल, रवि कुमार और किस्मत शामिल थे। साथ ही राजीविका की सक्रिय महिलाओं को पौधरोपण हेतु पौधे भेंट किए गए।

जनजागरूकता से आएगा परिवर्तन

मंत्री ने कहा कि जल संरक्षण संबंधी योजनाओं और अभियानों का मुख्य उद्देश्य आमजन के व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन लाना है। जब तक नागरिक स्वयं जागरूक और जिम्मेदार नहीं बनेंगे, तब तक स्थायी समाधान संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि केवल पेड़ लगाना पर्याप्त नहीं, बल्कि उनका संरक्षण और देखरेख भी अनिवार्य है।

राज्य सरकार का हरित लक्ष्य

पिछले वर्ष राज्य सरकार द्वारा 7 करोड़ पौधे लगाए गए थे और इस वर्ष 10 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही जल संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता दर्शाते हुए उपस्थित जनसमूह को शपथ भी दिलाई गई।

किसानों की आय बढ़ाने में केंद्र सरकार की योजनाएं प्रभावी

चौधरी ने केंद्र सरकार की कृषि योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा किसानों की आय दुगुनी करने का जो वादा वर्ष 2014 में किया गया था, वह अब जमीन पर साकार होता दिख रहा है। न्यूनतम समर्थन मूल्य, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं ने किसानों की आर्थिक स्थिति को सशक्त किया है।

24 घंटे पेयजल आपूर्ति परियोजना पर चर्चा

कार्यक्रम के दौरान हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित अबोहर बायपास रोड पर प्रस्तावित 24 घंटे पेयजल आपूर्ति योजना का मुद्दा भी उठाया गया। योजना की लागत 281 करोड़ रुपये निर्धारित की गई थी, किंतु कार्यरत कंपनी द्वारा निर्माण कार्य बंद कर दिए जाने से प्रगति में रुकावट आई। मंत्री ने जानकारी दी कि परियोजना के लिए बजट में 60 करोड़ रुपये स्वीकृत हो चुके हैं और 200 करोड़ रुपये के संशोधित प्रस्ताव की समीक्षा की जा रही है।

2 1

पुरानी परंपराओं की याद: कलश यात्राएं

जनप्रतिनिधि अमित सहू ने कार्यक्रम के दौरान कलश यात्राओं का उल्लेख करते हुए कहा कि यह यात्राएं हमें उन दिनों की याद दिलाती हैं जब मटकों में पानी भरकर लाया जाता था। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि जल, पर्यावरण और वृक्षों की रक्षा को प्राथमिकता दी जाए।

उपस्थित लोग

इस कार्यक्रम में हनुमानगढ़ विधायक गणेशराज बंसल, विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।


वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के माध्यम से जल, पर्यावरण और भविष्य की पीढ़ियों के लिए आवश्यक प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण की दिशा में सार्थक पहल की जा रही है। ऐसे अभियानों के सफल क्रियान्वयन के लिए आमजन की भागीदारी और जिम्मेदारीपूर्ण व्यवहार आवश्यक है।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button