टुंडी न्यूज

टुण्डी में भारी वारिश का कहर घरों में घुसा पानी रहना हुआ़ दूभर

  • टुण्डी

  • WhatsApp Image 2024 10 01 at 21.46.23

DEEPAK KUMAR PANDEY
Correspondent Dhanbad

DEEPAK KUMAR PANDEY Correspondent - Dhanbad (Jharkhand)

WEBSITECALLEMAIL

टुण्डी प्रखंड के वरवाटांड पंचायत के मोहनाद गांव निवासी सोहराब अंसारी का भारी वारिश ने जीना दुभर कर दिया।


प्राप्त समाचार के अनुसार टुण्डी प्रखंड के मोहनाद गांव निवासी सोहराब अंसारी जो‌ लगातार भारी वारिश के कारण इनके शयनकक्ष तक पानी लबालब भर जाने से काफी विकट परिस्थितियां उत्पन्न हो गया हैं।टुण्डी प्रखंड में लगाकर 32‌ दिनों तक पानी ने लोगों का जीना हराम कर दिया है। खासकर कच्चे मकानों में रहने वाले लोग केवल भगवान भरोसे किसी तरह समय व्यतीत कर रहे हैं घर के हर कमरों में बर्षा का पानी ने कहर बरपा‌‌ के रख दिया है। सोहराब अंसारी का प्रत्येक कमरों में पानी ही पानी नजर आ रहा है जिससे छोटे छोटे बच्चों के साथ रहना बहुत ही कठिन और असहज महसूस होता है।

WhatsApp Image 2025 07 18 at 18.08.16 e1752843003336

घर में लबालब पानी भर जाने के कारण मजबूरी में आंगन में भोजन पकाया जा रहा है। पानी के ऊपर खटिया पर सोने के कारण कई बच्चे बिमार पड़ गए हैं टुण्डी प्रखंड कार्यालय इन समस्याओं से अनभिज्ञ हैं तथा प्रधानमंत्री आवास का आवंटन नहीं रहने के कारण सरकारी सहायता भी भुक्तभोगी सोहराब अंसारी को नहीं मिल पा रहा है। बर्षा ने खासतौर पर असहायों पर बहुत बड़ा कहर बरपाया है घरों में पानी भरने के कारण घर कभी भी भरभरा कर गिर सकता है इसके लिए परिवार जनों को रातजगा भी करना पड़ रहा है।इस बार बर्षा ने टुण्डी में भारी कहर बरपाया है जिससे लोगों को रहने के अलावा बेरोजगार कर दिया है लोगों के समक्ष वर्तमान समय में गुजर बसर करना एक कठिन कार्य लगने लगा है।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button