भीलवाड़ा से कुंवारिया वाया गुरला, कारोई, गंगापुर, पोटला, कुरज नई रेलवे लाइन की मांग को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने सांसद को सौंपा ज्ञापन

भीलवाड़ा| भीलवाड़ा जिले के गंगापुर और गुरला क्षेत्र से एक प्रतिनिधिमंडल ने भीलवाड़ा से कुंवारिया वाया गुरला, कारोई, गंगापुर, पोटला, कुरज होकर गुजरने वाली नई रेलवे लाइन की स्वीकृति की मांग को लेकर सांसद एवं रेलवे की स्थायी समिति के सदस्य दामोदर अग्रवाल को ज्ञापन सौंपने हेतु भीलवाड़ा पहुंचा।
हालांकि किसी कारणवश प्रतिनिधिमंडल की सांसद से सीधी मुलाकात नहीं हो सकी, लेकिन उनकी अनुपस्थिति में प्रतिनिधियों ने सांसद के मीडिया प्रभारी विनोद झुरानी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने आश्वस्त किया कि यह पत्र सांसद महोदय तक पहुँचाया जाएगा और जल्द ही क्षेत्र के प्रतिनिधियों की दामोदर अग्रवाल से विशेष भेंट भी करवाई जाएगी।

प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांग में कहा कि इस नई रेलवे लाइन से क्षेत्र में विकास को गति, रोजगार के नए अवसर, पर्यटन और धार्मिक स्थलों का विस्तार, तथा देश की कनेक्टिविटी में वृद्धि होगी। प्रतिनिधियों ने आगे कहा कि यदि यह लाइन स्वीकृत होती है, तो इसका लाभ आने वाली पीढ़ियों को मिलेगा और क्षेत्र की तस्वीर बदल जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आगे प्रधानमंत्री, रेलवे मंत्री और सांसद को लगातार इस संबंध में ज्ञापन सौंपे जाएंगे और जनजागृति अभियान भी चलाया जाएगा।
48 वर्षों से प्रतीक्षित रेल लाइन
रेलवे संघर्ष समिति के प्रमुख रामप्रसाद माली ने बताया कि यह रेल लाइन भारत की सबसे पुरानी प्रतीक्षारत परियोजनाओं में से एक है जिसकी मांग पिछले 48 वर्षों से लगातार की जा रही है। पूर्व में दो बार इस मार्ग का सर्वेक्षण भी हो चुका है, लेकिन राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी के कारण यह प्रस्ताव आज भी अधर में लटका हुआ है।

उन्होंने कहा कि अब क्षेत्र के जागरूक नागरिकों, युवाओं और सामाजिक संगठनों के सहयोग से एक बार फिर से इस महत्वपूर्ण मांग को मजबूती से उठाया जा रहा है ताकि यह ऐतिहासिक रेलवे लाइन धरातल पर उतर सके।













