रानी में तृतीय कावड यात्रा भुरेश्वर महादेव धणी से रानी मिठेश्वर महादेव मंदिर में सम्पन्न

- रानी।
रानी में तृतीय कावड़ यात्रा भूरेश्वर महादेव के लिए रानी सुबह प्रात मिठेश्वर महादेव से कावडीये जल भरकर धनी स्थित भूरेश्वर महादेव मन्दिर के लिए पैदल रवाना हुआ सैकडो की तादात मे कावडीये बच्चे महिलाए पुरुष सैकडो की संख्या मे कावड लेकर जय भोलेनाथ के जय कारो के साथ रानी मेन बाजार के मुख्य मार्गो से होता हुआ मिठेश्वर महादेव मंदिर कावड़ यात्रा पहुंची वहा शिव लिंग पर कावड द्वारा लाया गया जल शिवलिंग पर चढाया गया जलअभिषेक किया गया

भगवान भोले नाथ के जय घोष के साथ पूरा माहौल भक्ति रस में ढल गया यह कार्यक्रम आयोजक समिती मिठेश्वर महादेव विकास संस्थान रानी द्वारा किया गया सभी कावड़ियों को संस्थान द्वारा भगवान शिव का प्रसाद खीर व जलपान की व्यवस्था की गई इस यात्रा का रानी के लोगों का मनमोह लिया इस यात्रा कार्यक्रम में अधिकारी जनप्रतिनिधि समाजसेवी व्यापारिक गण मिठेश्वर महादेव मंदिर संस्थान के पदाधिकारी महिलाएं पुरुष युवा टीम साथ में रही इस कावड़ यात्रा के सफल कार्यक्रम पर मिठेश्वर महादेव मंदिर संस्थान ने सभी का आभार व्यक्त किया













