ड्रग तस्करी का गढ़ बनता इलाका, पुलिस प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती

वसई-विरार, मीरा-भायंदर क्षेत्र में ड्रग्स तस्करी तेजी से बढ़ रही है, पिछले कुछ महीनों में करीब ₹54 करोड़ की ड्रग्स जब्त की गई है और 219 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
यह क्षेत्र अब ड्रग्स तस्करी का बड़ा केंद्र बन चुका है, जो पुलिस प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन गया है। विशेष रूप से नालासोपारा के प्रगति नगर इलाके को सबसे ज्यादा बदनाम माना जा रहा है। यहां खुलेआम ड्रग्स की बिक्री हो रही है और कॉलेज के छात्र-छात्राएं तेजी से नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं। अब तक 803 केस दर्ज हो चुके हैं और नाइजीरियन नागरिकों की संलिप्तता सबसे ज्यादा देखी गई है।

भीड़भाड़ वाले इलाकों में तस्करी अधिक हो रही है। हालांकि, वसई-विरार और मीरा-भायंदर के आयुक्तालय बनने के बाद पुलिस ने व्यापक नशा मुक्ति अभियान चलाया है। कॉलेजों और स्कूलों में जागरूकता अभियान, जगह-जगह छापेमारी, और कई बेठकों के जरिए रणनीति बनाई जा रही है। हाल ही में, विधानसभा सत्र में विधायक स्नेहा दुबे पंडित ने इस गंभीर मुद्दे को उठाया, जिसके बाद पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए ₹55 करोड़ की ड्रग्स जब्त की और 219 तस्करों को गिरफ्तार किया। यह अभियान अभी भी जारी है।














