राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नारलाई में 79 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से आयोजित

जगदीशसिंह सिसोदिया नारलाई
देसुरी। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नारलाई में 79 वां स्वतंत्रता दिवस पर विद्यालय परिसर में प्रशासक शेखर मीणा की अध्यक्षता पीईईओ रूपेश राठौड़ के तत्वाधान एव भामाशाह हंसमुख बाफना प्रतिनिधि ललीत बाफना, राव दलपतसिंह, नेनाराम होम्बर प्रतिनिधि देवाराम पकाराम केराराम होम्बर के सानिध्य में धूमधाम से मनाया गया।

प्रशासक शेखर मीणा पीईईओ रूपेश राठौड एवं भामाशाह द्वारा दीप प्रजलित कर झंडारोहण किया गया। विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा परेड की गई प्रशासक मीणा पीईईओ राठौड़ एवं भामाशाहो द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया राष्ट्रध्वज को सलामी देते हुई छात्र छात्राओं ने झंडे को सलामी देते हुए विद्यालय परिचर में परेड का आयोजन किया गया तत्पश्चात एक से बढ़कर एक देशभक्ती संगीत के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज हुआ लोगों ने तालिया की गड़गड़ाहट के साथ हर प्रोग्राम पर पारितोषिक देकर छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।

इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से आजीवन लड्डू मिष्ठान बांटने पर प्रतिनिधि होम्बर परिवार, शिक्षण सामग्री वितरण करने पर हसमुख बाफना प्रतिनिधि ललित बाफना, नारलाई निवासी हुकम कंवर हाल सहायक कलेक्टर कोटा प्रतिनिधि राव दलपतसिंह सहीत अतिथियों एवं भामाशाहो का विद्यालय परिवार द्वारा साफा एवं माल्यार्पण के साथ स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया गया।

स्व:जोधसिंह राव अवार्ड से तीन बालिका सम्मानित
श्रीमति हुकमकंवर पुत्री स्वर्गीय जोधसिंह राव निवासी नारलाई (अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त अश्व विशेषज्ञ ) हाल साहयक कलेक्टर कोटा ने अपने पिता की पुण्यतिथि पर 15 अगस्त पर कक्षा 8 10 एवं 12 में प्रथम आने वाली बालिकाओं को 1100,1100 रुपए पारितोषिक देखकर सम्मानित करने के अभियान के तहत तीन बालिकाओं को उनके प्रतिनिधि भाई दलपत सिंह राव द्वारा कक्षा 8 तरुणा शंकर लाल सिरवी, कक्षा 10 हर्षिता कंवर, कक्षा 12 शीतल कंवर को सम्मानित किया गया।












