Newsभीलवाड़ा न्यूज

भीलवाड़ा में गूंजे जयकारे: धर्मध्वजा स्थापना के साथ शिव महापुराण कथा की तैयारियां शुरू

  • IMG 20250805 WA0014

भीलवाड़ा, 17 अगस्त, मोनू सुरेश छीपा | लूनिया टाइम्स।  रविवार को भीलवाड़ा का वातावरण भक्तिभाव से सराबोर हो गया। हर ओर “संकटमोचन हनुमानजी महाराज की जय” और “भोले शंकर महादेव की जय” के जयकारे गूंज रहे थे। यह अद्भुत नजारा था श्री शिव महापुराण कथा की तैयारियों के तहत धर्मध्वजा स्थापना का, जो वैदिक मंत्रोच्चार और पूजा-अनुष्ठान के बीच संपन्न हुआ।

9 से 15 सितम्बर तक गूंजेगी शिव कथा

प्रख्यात कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के मुखारविंद से 9 से 15 सितम्बर तक श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन आजादनगर स्थित मेडिसिटी ग्राउंड में होगा। इस अवसर पर भूमि पूजन और धर्मध्वजा की स्थापना महंत बाबूगिरीजी महाराज के सानिध्य में विधिवत सम्पन्न हुई।

IMG 20250817 WA0061

रामधाम से कथा स्थल तक निकली शोभायात्रा

ध्वजा पूजा का शुभारंभ रामधाम परिसर से हुआ, जहां श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद ध्वजा को शोभायात्रा के रूप में रामधाम से कथा स्थल मेडिसिटी ग्राउंड लाया गया।

दोपहर 12:10 बजे अभिजीत मुहूर्त में भूमि पूजन एवं धर्मध्वजा की स्थापना की गई। इस दौरान श्रद्धालुओं की ओर से लगातार हनुमानजी महाराज और भगवान शिव के जयकारे गूंजते रहे।

वैदिक आचार्यों ने कराया अनुष्ठान

पूरे अनुष्ठान का नेतृत्व पंडित अशोक व्यास ने किया। उनके साथ पंडित देवेन्द्र शास्त्री, मुरली शास्त्री, विनोद शास्त्री, ऋषि शास्त्री, हिमांशु शास्त्री, सुशील पुजारी और रमाकांत शास्त्री ने मिलकर धर्मध्वजा स्थापना के मंत्रोच्चार किए।

आयोजन समिति की सक्रियता

कथा आयोजन समिति की अगुवाई अध्यक्ष विधायक अशोक कोठारी और कार्यकारी अध्यक्ष राधेश्याम सोमानी कर रहे हैं। इस मौके पर महापौर राकेश पाठक सहित समिति के अनेक पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता और श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।

समिति के महासचिव पीयूष डाड और पदाधिकारियों में कन्हैयालाल स्वर्णकार, रामेश्वरलाल काबरा, अशोक बाहेती, कैलाश प्रहलादका, पवन पंवार, ललित सोमानी, रजनीकांत आचार्य, दुर्गालाल सोनी, बद्रीलाल सोमानी, कैलाश सोनी, सांवरमल बंसल, रमेश बंसल, सत्येन्द्र बिरला, मनोज गोटेवाला, मंजू पोखरना, अलका जोशी, स्नेहलता पटवारी, गोपी पाटोदिया, दिनेश विजयवर्गीय, राजेश कुदाल, राजीव सोनी, चन्द्रप्रकाश आगाल, अरुण जागेटिया, सत्यनारायण गुगड, पंकज अग्रवाल, अभिषेक सोमानी, संजय राठी, जगदीश वैष्णव, हरीश जोशी, कैलाश साहू, सुरेंद्र कुदाल आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।

भव्य तैयारियों की झलक

कार्यकारी अध्यक्ष राधेश्याम सोमानी ने बताया कि धर्मध्वजा स्थापना के साथ ही कथा स्थल पर विशालकाय टेंट लगाने और अन्य व्यवस्थाओं की शुरुआत हो गई है। समिति का उद्देश्य है कि कथा श्रवण के लिए आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को उत्तम सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।

भक्तों में उमंग और उत्साह

श्री शिव महापुराण कथा को लेकर पूरे भीलवाड़ा में श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर है। भक्तजन न केवल कथा सुनने के लिए आतुर हैं बल्कि आयोजन से जुड़कर सेवा देने में भी तत्परता दिखा रहे हैं। हर कोई इस धार्मिक महोत्सव को ऐतिहासिक और अविस्मरणीय बनाने में जुटा है।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button