रानी फोटोग्राफी एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी गठित
सुनील बुनकर निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए, स्वागत में माला और संगीत पर उत्सव का माहौल

रानी में फोटोग्राफरों के लिए ऐतिहासिक दिन रहा। विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर माउंट आबू और अंबाजी की पावन धरा पर आयोजित विशेष समारोह में रानी फोटोग्राफी एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन हुआ।
नवगठित टीम के रानी लौटने पर नगर के प्रताप बाजार में व्यापारियों और फोटोग्राफरों ने फूल मालाओं से स्वागत किया। डीजे की धुनों पर फोटोग्राफरों ने झूमकर अपनी खुशी व्यक्त की और आयोजन को उत्सव में बदल दिया।

कार्यकारिणी पदाधिकारी
-
अध्यक्ष: सुनील कुमार बुनकर
-
सचिव: रवि बंजारा
-
कोषाध्यक्ष: महिपाल रावल
-
उपाध्यक्ष: दिनेश कुमार ढोला
-
मीडिया प्रभारी: प्रीतम रावल, कुंदन माली
विशेष उपस्थिति
समारोह में बड़ी संख्या में नगर और ग्रामीण फोटोग्राफर मौजूद रहे। इनमें नरेंद्र रामावत, छगन बंजारा, कुमारपाल रावल, दिनेश माली, श्रवण बोस, रंजीत मोकमपुरा, नितिन मालवीय, वीर रावल, अशोक बंजारा, गौरव शर्मा, प्रवीण सेन, मोती बंजारा, विजय सिंह, मूलाराम ढोला, विक्रम, जगदीश भाई सुथार, कुंदन आदिवाल, राजू खारवाल और किरण बंजारा शामिल रहे।
अतिथियों का स्वागत
इस मौके पर भरत गांधी, कमलेशसिंह राजपुरोहित, किशन खींची, विक्रांत अग्रवाल, कांतिलाल मालवीय और किशोर सिंह राजपुरोहित ने भी नई कार्यकारिणी का अभिनंदन किया।
समारोह के अंत में अध्यक्ष सुनील बुनकर ने सभी फोटोग्राफरों, अतिथियों और व्यापारिक समाज का आभार जताया और एसोसिएशन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया।














