71वीं स्वर्गारोहण तिथि निमित्त, आचार्य श्रीमद् विजय वल्लभ सूरीश्वरजी महाराज साहेब

श्री आत्मानंद जैन सभा, मुंबई द्वारा, आचार्य श्रीमद् विजय वल्लभ सूरीश्वरजी महाराज साहेब की 71वीं स्वर्गारोहण तिथि के पावन अवसर पर भव्य रथयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह रथयात्रा रविवार, 21 सितम्बर 2025 को प्रातः 7:30 बजे गोडीजी मंदिर से प्रारंभ होकर भायखला समाधि स्थल तक जाएगी।

शोभायात्रा में महिला मंडल द्वारा स्तवन, गुरुदेव की पावन प्रतिमा, श्री मुनीसुव्रत स्वामी जैन बैंड तथा संतों की पावन उपस्थिति रहेगी। समाधि स्थल पर दर्शन एवं धर्मसभा का आयोजन होगा, जिसमें आचार्य श्रीमद् चंदनन सागर सूरीश्वरजी महाराज साहेब एवं अन्य गुरुदेवों के प्रवचन होंगे। इसके पश्चात स्वामी वात्सल्य की भक्ति होगी। आप सभी से विनम्र निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर इस पावन अवसर पर गुरुभक्ति का लाभ अवश्य लें।
“जब तक सूरज चाँद रहेगा, वल्लभ तेरा नाम रहेगा।”















