News
पसगवां के जेबीगंज हाइवे बाईपास पर हुआ बड़ा सड़क हादसा

विश्वजीत गगन मिश्रा
हादसे में 2 गम्भीर घायल, मदद में पहुंची जेबीगंज पुलिस व सेवा का जुनून की टीम
- लखीमपुर खीरी।
पसगवां थाना क्षेत्र के जेबीगंज बाईपास पर दूध के कंटेनर व बाइक सवार में हुई जोरदार टक्कर, हादसे में पति पत्नी गम्भीर घायल, सूचना पर पहुंची सेवा का जुनून की टीम, जेबीगंज पुलिस व 112 पुलिस, सेवा का जुनून टीम द्वारा प्राथमिक उपचार देते हुए दोनों गम्भीर घायलो व बच्चे को एंबुलेंस की मदद से इलाज हेतु भेजा सीएचसी पसगवां, गम्भीर घायल संतोष पुत्र ईश्वरी निवाशी ग्राम किसनापुर थाना पसगवां व निशा पति सन्तोष निवासी उपरोक्त, दूध के कंटेनर का नम्बर यूपी 78 एचटी 1741 व बाइक नम्बर यूपी 27 बीसी 4727, फिलहाल कन्टेनर को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ कर अपने कब्जे में लिया और वही सेवा का जुनून टीम द्वारा घायलो को अग्रिम इलाज हेतु एम्बुलेंस से भेजा सीएचसी पसगवां।














