असहाय रज्जाक अंसारी ने अपनी रैयती ज़मीन पर दखल नहीं मिलने पर प्रशासन का दरवाजा खटखटाया

- टुण्डी
पूर्वी टुंडी के गेठीबेडा़ निवासी रज्जाक अंसारी आज़ अपने ही जमीन पर दखल के लिए दर दर भटकने को मजबूर हैं जब कहीं से भी न्याय नहीं मिला तो आज़ प्रशासन का दरवाजा में दस्तक दिया और न्याय की मांग करने लगा।
प्राप्त समाचार के अनुसार पूर्वी टुंडी प्रखंड के गेठीबेडा़ गांव निवासी रज्जाक अंसारी जो मौजा नं 252 हाल खाता नं 52 प्लाट नं 758 रकवा 21 डी ज़मीन है जो रज्जाक अंसारी पिता स्व बाबुजान मियां के नाम से दर्ज है दखल कब्जा में है। पर अपने ही चचेरे भाई मोहम्मद जहुरूदीन अंसारी पिता स्व जगीर मियां तथा अन्य लोगों ने फिलहाल ज़मीन में दखल करने नहीं दिया जा रहा है।अब सबसे बड़ी समस्या यह है कि उक्त जमीन में रज्जाक अंसारी द्वारा झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अबुआ आवास का निर्माण कर रहा है तो इनलोगों ने मारपीट कर भगा दे रहा है।

जबकि पंजीयन टू में भी रज्जाक अंसारी का ही दखल साफ़ झलक रहा है एवं पूर्वी टुंडी अंचलाधिकारी ने मीडिया को भी इस बात को दोहराया पर चचरे भाई जमीरूद्दीन अंसारी बात मानने को तैयार ही नहीं है । अंत में रज्जाक अंसारी ने आज़ सोमवार पूर्वी टुंडी प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष योगेश प्रसाद रजक के नेतृत्व में पूर्वी टुंडी अंचलाधिकारी से मिलकर को उक्त जमीन में दखल दिलाने का एवं अबुआ आवास योजना का ढलाई कार्य पूर्ण करने का गुहार लगाया है।













