ह्यूमैनिटी सदस्य ने पुत्र रत्न की खुशी में 5 यूनिट रक्तदान, युवा साथियों ने दिखाया मानवता का जज़्बा

राकेश कुमार लखारा
- बाड़मेर/राजस्थान
जिला अस्पताल स्थित ब्लड सेंटर में ह्यूमैनिटी रक्त एवं सेवा सोसायटी के सक्रिय सदस्य एवं कगाऊ निवासी सुरेश कुमार (फ्रूट व्यापारी) पुत्र श्री नखताराम ने पुत्र रत्न की प्राप्ति की खुशी में युवा साथियों के साथ पहुँचकर 5 यूनिट रक्तदान करवाया।

मित्र के पुत्र रत्न की प्राप्ति खुशी में मित्रो ने किया रक्तदान रक्तदाता – किरतेश (थार ई-मित्र खड़ीन), हरीश खती, जगदीश खती, गोविंद खती और खजानचंद (श्रीगंगानगर) शामिल रहे। सभी ने जरूरतमंद मरीजों की मदद के लिए स्वैच्छिक रक्तदान कर सराहनीय मिसाल पेश की।
रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए सोसायटी संयोजक भूटा खान जुनेजा, देहदानी भीयाराम खोड़ियाल और रमेश मनसुरिया ने सभी रक्तवीरों को पौधा भेंट कर शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि मानव सेवा के इस कार्य से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है।
इस दौरान ब्लड बैंक के लैब तकनीशियन सुरेंद्र सिंह राठौड़, संजय आचार्य, रणजीत मालिया, राजबाला चौधरी सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।










