News
विधायक प्रतिनिधि द्वारा नये टांसफार्मर का उद्घाटन लोगों में हर्ष

- टुण्डी
टुण्डी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पूर्वी टुंडी प्रखंड के मैरानवाटांड़ पंचायत के दुम्मा आदिवासी टोला में आज़ शुक्रवार को विधायक मथुरा प्रसाद महतो के अनुशंसा पर 25 के वी ए का जला ट्रांसफार्मर को बदलकर 63 के वी ए का नया ट्रांसफार्मर उनके विधायक प्रतिनिधि बसंत कुमार महतो की गरिमामय उपस्थिति फीता काट कर एवं दीप प्रज्जवलित उद्घाटन कर जनता जनार्दन को समर्पित कर दिया गया ।इस पुनीत कार्य के लिए दुम्मा आदिवासी टोला के लोगों ने वर्तमान विधायक का आभार व्यक्त करते हुए भूरि भूरि प्रशंसा किया है। मौके पर मुख्य रूप से चिन्तामणी दां,परिमल दे, मधुसूदन दां, अर्जुन महतो,राजेश महतो समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।













