मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान युद्ध स्तर से जारी,कार्य मे लगे कर्मचारियों के सामने आ रही दिक्कतें

विश्वजीत गगन मिश्रा
बिजुआ खीरी में मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान को लेकर प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है प्रशासन द्वारा बीएलओ की रफ्तार बढ़ाने के लिए आकर्षक प्रोत्साहन घोषित किए जिससे फील्ड में काम की गति तेज हुई है।
04 नवंबर से 04 दिसंबर 2025 तक चल रहे इस अभियान में बीएलओ घर-घर फार्म बांटकर वापस लेंगे और पूरा डिजिटाइजेशन समय से पहले पूरा करने का आदेश है। वही इस कार्य को संपन्न कराने में जुटे कर्मचारियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और रात दिन इसी काम को समय से पूरा करने में जुटे हैं पड़रिया तुला के कोटेदार सुपुत्र रामनिवास राज ने बताया की सबसे बड़ी चुनौती मतदाताओं की वजह से हो रही है क्योंकि मतदाता समय से फॉर्म जमा करने नहीं आ रहे हैं वहीं घर-घर जाकर फॉर्म इकट्ठे करना नामुमकिन है क्योंकि फॉर्म भरने और जमा करने में ही इतना समय लग जाता है कि बहुत आवश्यक कार्यों तक के समय ही नहीं मिल पाता जिस वजह से सिरदर्द चिडचिडाहट तथा मानसिक तनाव की समस्या हो गई है।

वही बेलवा मलूकापुर के कोटेदार पुत्र प्रदीप कुमार ने बताया की यह कार्य बीएलओ को दिया गया था लेकिन उनके छुट्टी पर चले जाने से सारा भार हम पर आ गया है और दिन रात इसी कार्य में लगे हुए हैं। क्योंकि प्रशासन भी समय से काम करने का दबाव बना रहा है।इस लिए तमाम परेशानियों के बावजूद कार्य को पूरा करने में युद्धस्तर से लगे हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ प्रशासन ने भी इस कार्य को पूरा करने में लगे कर्मचारियों को सम्मानित करने तथा अन्य कई पुरस्कारों की घोषणा की है। जो कर्मचारी समय से कार्य को पूरा करेंगे उन्हें जिले स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। और प्रत्येक विधानसभा के सुपरवाइजर को एसडीएम द्वारा प्रशस्ति पत्र पुरस्कार और सपरिवार लंच दिए जाने की घोषणा की गई है प्रत्येक विधानसभा के सर्वश्रेष्ठ बी एल ओ और सुपरवाइजर को दुधवा नेशनल पार्क में सपरिवार निशुल्क सफारी का मौका भी दिया जाएगा साथ में जिला अधिकारी के साथ विशेष नाश्ता और सम्मान की भी घोषणा की गई है।










