Short News
नरेगा श्रमिकों को वित्तीय साक्षरता कि जानकारी दी
- पानरवा
गजेंद्र मालवीय
क्षेत्र के कवेल में रविवार को 55 सखीयों को आत्मनिर्भर एंव वित्तीय साक्षरता कि जानकारी दी गई। ब्लोक कोडिनेटर सुन्द सिह गरासिया के अनुसार फलासिया क्षेत्र मे 55 सखिया कार्यरत है। ये सखिया अपने ग्रामीण इलाकों मे वित्तीय साक्षरता का पाठ पडा अन्य महिलाओ को आत्मनिर्भर करती है। साथ बैक जानकारी, नरेगा, ईकेवाईसी, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, बचत खाता, पर्सनल लोन व कृषि सम्बंधित जानकारी दी जा रही है। मनी वाइज फलासिया सेंटर के मैनेजर पूनम चन्द लोहार ने विस्तार पुर्वक नरेगा श्रमिकों को जानकारी दी। साथ ही प्रगति क्रिसिल फाउन्डेशन सखी कमला देवी कसोटा एंव मेट प्रभुलाल ने नरेगा कर्मियों को सहयोग करने व सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
Makael Szpilewski