News
बनेड़ा में 28 दिसंबर से होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ, तैयारियाँ शुरू

- बनेड़ा | लुनिया टाइम्स न्यूज़
बनेड़ा कस्बे में 28 से 31 दिसंबर 2025 तक आयोजित होने वाले 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ को लेकर तैयारियाँ शुरू हो गई हैं। इसको लेकर श्याम बिहारी मंदिर में आयोजन समिति व श्रद्धालुओं की बैठक आयोजित हुई, जिसमें व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई।
महायज्ञ का शुभारंभ 28 दिसंबर सुबह 9 बजे होगा। इस अवसर पर 1100 से अधिक महिलाओं की भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो मोगरिया धर्मशाला, बस स्टैंड से शुरू होकर कस्बे के प्रमुख मार्गों से गुजरेगी।
29 से 31 दिसंबर तक प्रतिदिन प्रातः योग-प्राणायाम, निशुल्क 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ, नामकरण, मुंडन व पुंसवन संस्कार आयोजित होंगे। सायंकाल संगीतमय प्रवचन होंगे।
आयोजन समिति के अनुसार संपूर्ण कार्यक्रम पूर्णतः निशुल्क रहेगा। समिति ने अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है।















