प्रथम मेघवाल समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य समापन, केरला टाइगर्स बनी विजेता

बाली उपखण्ड | चामुंडेरी / आमलिया / डीके देवासी
आमलिया–मालनू में आयोजित प्रथम मेघवाल समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह अत्यंत हर्षोल्लास एवं खेल भावना के साथ सम्पन्न हुआ। यह प्रतियोगिता मामाजी स्टेडियम, आमलिया में आयोजित की गई, जिसमें क्षेत्र की कुल 25 टीमों ने भाग लेकर खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
फाइनल मुकाबले में केरला टाइगर्स टीम ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया, जबकि सेवाड़ी वारियर्स टीम उपविजेता रही। आयोजन समिति की ओर से विजेता टीम को ₹21,000 नकद पुरस्कार, वहीं उपविजेता टीम को ₹11,000 नकद पुरस्कार प्रदान किए गए।
व्यक्तिगत पुरस्कारों की घोषणा
- मैन ऑफ द सीरीज: अरविंद मालनू
- बेस्ट सिक्स हिटर: पियूष सरेल (बारवा)
इन दोनों खिलाड़ियों को ₹2,100–₹2,100 नकद पुरस्कार एडवोकेट शैतानमल सोलंकी द्वारा प्रदान किए गए।

समापन समारोह में गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति
समापन समारोह के मुख्य अतिथि सरपंच रतन मीणा रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में रामपुरा सरपंच कैलाश गरासिया उपस्थित रहे।
इस अवसर पर हेमेन्द्र भानुसिंह, आमीर खान, राजू माली, श्रवण देवासी, ग्राम विकास अधिकारी रजतसिंह, मोहन गहलोत, दिनेश कुमार, मोहन परिहार, कुंदन, सुरेश, हितेश, विक्रम गहलोत, सभा मीडिया प्रभारी आजाद समाज पार्टी पाली – जितु परिहार, बीएलओ सम्पत जी, भामाशाह तगाराम, योगी लाइनमैन अशोक, महेंद्र सोलंकी, राजेश सोलंकी, पुलिस कांस्टेबल दिलीप सोलंकी, रमेश मीणा, सम्राट टेंट नाणा प्रवीण सोलंकी, विक्रम परिहार सहित बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
आयोजकों का सम्मान एवं धन्यवाद
कार्यक्रम में सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत आयोजनकर्ता मोहन परिहार एवं आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष एडवोकेट शैतानमल सोलंकी द्वारा किया गया। वक्ताओं ने ऐसे आयोजनों को समाज में खेल प्रतिभा को प्रोत्साहन देने वाला बताया और भविष्य में और भी बड़े स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित करने की बात कही।












