खोखरा ग्राम सेवा सहकारी समिति की वार्षिक बैठक आयोजित हुई

खोखरा ग्राम सेवा सहकारी समिति
वार्षिक बैठक सह सहायता वितरण कार्यक्रम
ग्राम खोखरा में ग्राम सेवा सहकारी समिति की वार्षिक बैठक शाखा प्रबन्धक दारा सिंह मीणा की अध्यक्षता में गरिमामय वातावरण में आयोजित हुई।
ग्राम में बिजली का करंट लगने से दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई थी। बीमा होने पर भूरा राम सिरवी के परिवार को ₹10 लाख का चेक प्रदान कर सहायता दी गई।
समिति में किसानों की सुविधा हेतु ई-मित्र सेवा प्रारंभ की गई है, जिससे बिजली-पानी के बिल, ऋण वितरण तथा फ़ोटो कॉपी जैसी सुविधाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगी।
सड़क दुर्घटना में उदा राम हरिजन की मृत्यु होने पर उनके परिवार को भी ₹10 लाख की सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया।
“सभी किसान ऋण वितरण के समय अपना बीमा अवश्य कराएं और समिति की योजनाओं का पूरा लाभ लें।”
— अध्यक्ष कल्याण सिंह एवं पूर्व अध्यक्ष भंवर सिंह
व्यवस्थापक शिवमंगल सिंह राठौड़ ने किसानों से सरस पशु आहार, दवाइयों एवं खाद समिति से ही खरीदने तथा कृषि योजनाओं का लाभ लेने की अपील की।
सह-व्यवस्थापक दलपत सिंह ने बताया कि वर्षभर समिति से सरस पशु आहार एवं चाय-पत्ती खरीदने वाले सदस्यों को इनाम देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित
इफको से लक्ष्य राज सिंह, इफको MC सुनील कुमार यादव, कृषि पर्यवेक्षक सुनीता चौधरी, गोपाल सिंह खोखरा, सहायक कृषि अधिकारी तिलोक राम सिरवी, पंचायत समिति सदस्य मांगीलाल सिरवी, खोखरा गौशाला अध्यक्ष राम लाल सिरवी सहित बड़ी संख्या में किसान एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
ग्राम सेवा सहकारी समिति खोखरा | वार्षिक रिपोर्ट















