लोकतंत्र पर सुनियोजित हमला: सादड़ी सहित राजस्थान में कांग्रेस समर्थकों के नाम काटने का आरोप, राकेश मेवाड़ा ने किया खुलासा

लोकतंत्र पर सुनियोजित हमला
सादड़ी सहित राजस्थान में कांग्रेस समर्थकों के नाम काटने का आरोप
राजस्थान में मतदाता सूची से नाम काटने को लेकर बड़ा राजनीतिक विवाद सामने आया है। कांग्रेस नेता एवं विधानसभा घाटोल (162) के प्रभारी राकेश रेखराज मेवाड़ा ने भाजपा पर लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर करने का गंभीर आरोप लगाया है।
राकेश मेवाड़ा ने कहा कि भाजपा के बीएलए द्वारा एक योजनाबद्ध तरीके से फॉर्म नंबर 7 के माध्यम से कांग्रेस समर्थित मतदाताओं के नाम कटवाए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि वे स्वयं इस घटनाक्रम के प्रत्यक्षदर्शी हैं। भाजपा बीएलए द्वारा प्रिंटेड फॉर्म नंबर 7 उपलब्ध कराकर बीएलओ पर दबाव बनाया गया, जिससे यह स्पष्ट होता है कि यह पूरा मामला पूर्व नियोजित है। विशेष रूप से एससी, एसटी एवं अल्पसंख्यक वर्ग के मतदाताओं को निशाना बनाया गया।
मामले के उजागर होने के बाद कांग्रेस बीएलए और पदाधिकारी पूरे राजस्थान में सक्रिय हुए। जांच के दौरान प्रशासन को 121 मतदाताओं के घर-घर जाकर सत्यापन करना पड़ा।
- सादड़ी क्षेत्र के तीन वार्डों से 121 नाम काटे गए
- जांच में सभी मतदाता सही पाए गए
- निर्वाचन विभाग ने सभी नाम पुनः जोड़े
राकेश मेवाड़ा ने कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों, ब्लॉक अध्यक्षों, मंडल अध्यक्षों एवं बीएलए साथियों से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में बीएलओ और चुनाव अधिकारियों से मिलकर निष्पक्ष एवं निर्भीक कार्य सुनिश्चित करें।
उन्होंने चेताया कि नाम काटने व जोड़ने की अंतिम तिथि कल है, इसलिए सभी सतर्क रहें और किसी भी समर्थक मतदाता का नाम कटने न दें।
“भले ही आज सरकार में न हों, लेकिन कांग्रेस में मर्दानगी है और लोकतंत्र की रक्षा के लिए हम मजबूती से विरोध करने में सक्षम हैं।”
अपील
कांग्रेस कार्यकर्ता एवं समर्थक अपने विधानसभा, ब्लॉक, मंडल और बूथ स्तर पर सतर्क रहकर निगरानी रखें, ताकि किसी भी मतदाता का नाम गलत तरीके से न काटा जा सके।
— राकेश रेखराज मेवाड़ा
प्रभारी, विधानसभा घाटोल (162), बाँसवाड़ा
मोबाइल: 9460305993












