कोतवाली पुलिस की बड़ी कामयाबी: चार लाख की लूट का खुलासा, शातिर आरोपी गिरफ्त में

गुटखा व्यापारी से लूट के मामले में भीलवाड़ा पुलिस की सधी हुई रणनीति, CCTV और साइबर सेल की अहम भूमिका
कोतवाली थाना पुलिस की बड़ी सफलता
चार लाख की लूट का खुलासा, आरोपी हिरासत में
भीलवाड़ा। जिला पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पारस जैन (RPS) तथा पुलिस उप अधीक्षक श्री सज्जन सिंह (RPS) के सुपरविजन में कोतवाली थाना पुलिस ने एक बड़ी लूट की वारदात का सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है।
घटना 12 जनवरी 2026 की रात्रि लगभग 10:40 बजे की है, जब गुटखा व्यापारी श्री नारायण दास अपने प्रतिष्ठान से घर लौट रहे थे। घर के समीप ही 4–5 युवकों ने अचानक हमला कर स्कूटी की डिक्की में रखे लगभग चार लाख रुपये नकद लूट लिए और स्कूटी भी छीनकर फरार हो गए। बदमाशों ने अपने चेहरे कपड़े से ढक रखे थे तथा दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर मौके से भाग निकले।
पीड़ित की रिपोर्ट पर कोतवाली थाने में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर त्वरित अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
थानाधिकारी श्री शिवराज गुर्जर के नेतृत्व में गठित विशेष पुलिस टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की गहनता से जांच की, साथ ही साइबर सेल की सहायता से तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण किया। लगातार पूछताछ एवं सूचनाओं के संकलन के बाद संदिग्धों को डिटेन कर सख्ती से पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया।
वारदात का तरीका
आरोपियों ने पहले से व्यापारी की रेकी कर रखी थी। मोटरसाइकिलों से पीछा करते हुए सुनसान स्थान पर स्कूटी को रोका गया और सुनियोजित तरीके से नकदी लूटकर फरार हो गए।
टीमवर्क की मिसाल
इस पूरे अभियान में कोतवाली थाना, जिला विशेष टीम एवं साइबर सेल के अधिकारियों और जवानों की सक्रिय भूमिका रही। यह कार्रवाई भीलवाड़ा पुलिस की तत्परता, तकनीकी दक्षता और मजबूत अपराध नियंत्रण नीति को दर्शाती है।
Rajasthan Police | District Bhilwara














