News

भगवान विश्वकर्मा जयंती पर पाली में श्रद्धा, संस्कृति और समाजिक एकता का भव्य संगम

Ghevarchand Aarya
Author

Ghevarchand Aarya is a Author in Luniya Times News Media Website.

Call

🛕 सवरने लगें विश्वकर्मा मंदिर 🛕

 पाली सहित देश-भर में मनाई जाएगी विश्वकर्मा जयंती

पाली- शिल्प ज्ञान विज्ञान और कला-कौशल के अविष्कारक भगवान
विश्वकर्मा जयंती हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माघ शुक्ला त्रयोदशी संवत् 2082 दिनांक 31 जनवरी 2026, शनिवार को पाली सहित देश-भर में हर्षोल्लास व श्रद्धा के साथ मनाई जाएगी।

इस दौरान मंदिरों को आकर्षक रोशनी से सजाया जायेगा, जगह-जगह तोरणद्वार
लगाएं जायेंगे, मंदिरों में हवन किर्तन होंगे। प्रतिभाशाली विद्यार्थियों और उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।

🪔 जिला-भर में महोत्सव की तैयारी

अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा जिला पाली अध्यक्ष
भंवरलाल आसदेव ने बताया की सोजत 26 गांव चोखला मंदिर कमेटी अध्यक्ष अशोक अठवासीयां AGS , सोजत शहर मंदिर कमेटी अध्यक्ष नारायणलाल पीड़वा, गोडवाड़ जवाली मंदिर कमेटी अध्यक्ष प्रेमसुख सांड, चौराई वायद मंदिर कमेटी अध्यक्ष चेनाराम लुंझा, रोहट मंदिर कमेटी अध्यक्ष सोनाराम बुढ़ल , बिराटिया मंदिर कमेटी अध्यक्ष बद्रीलाल, जैतारण मंदिर कमेटी अध्यक्ष धर्मेश जांगिड, हुणगांव मंदिर कमेटी अध्यक्ष कानाराम भूदड और पाली शहर मंदिर कमेटी अध्यक्ष रामचन्द्र पीड़वा के नैतृत्व मे अपने-अपने क्षैत्रो में जिले भर में विश्वकर्मा जयंती का महोत्सव मनाया जायेगा।

WhatsApp Image 2026 01 20 at 3.33.48 PM WhatsApp Image 2026 01 20 at 3.33.47 PM 1 WhatsApp Image 2026 01 20 at 3.33.47 PM

📜 विस्तृत कार्यक्रम विवरण

महासभा जिला प्रचार मंत्री घेवरचन्द आर्य पाली ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम अनुसार सभी जगह शुक्रवार 30 जनवरी को सायं 6:30 बजे गोधुलिक वेला में महाआरती कर कार्यक्रम का आगाज होगा। पश्चात रात्रि 9:00 बजे से एक शाम विश्वकर्मा भगवान के नाम भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा। जो भौर तक चलेगी इस दोरान भामाशाहों द्वारा आगामी वर्ष की बोलीयां लगाई जायेगी।

शनिवार 31 जनवरी को प्रातः 6. बजे हवन यज्ञ तथा सामुहिक यज्ञोपवीत संस्कार,
7 बजे से ध्वजारोहण एवं प्रातः कालीन महाआरती पश्चात 8 बजे से भगवान विश्वकर्मा के जीवन से सम्बंधित झाकीयां और भजन मण्डलियो एवं बैण्ड की स्वरलहरियों के साथ शोभायात्रा निकलेगी जिसमें युवतियां और महिलाओं की कलश यात्रा आकर्षक का केन्द्र रहेगी।

पश्चात आम सभा और सम्मान समारोह आयोजित होगे, जिसमें अतिथियों भामाशाहों और समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया जायेगा। जिन मंदिर समितियों का कार्यकाल पूरा होगा वहां द्विवार्षिक आम चुनाव होंगे। समाज पदाधिकारीयों द्वारा वर्ष भर का आय व्यय पढ़कर सुनाया जायेगा। साथ ही आगामी वर्ष के समाज हित के कार्यों की योजना का प्रारूप समाज के समक्ष रखेंगे। दोपहर दो बजे बाद समाज बंधुओ के लिए विश्वकर्मा महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा।

रिपोर्ट – घेवरचन्द आर्य, पाली

#विश्वकर्मा_जयंती
#जांगिड़_समाज_पाली
#अखिल_भारतीय_जांगिड़_ब्राह्मण_महासभा_जिला_शाखा_पाली
#श्री_विश्वकर्मा_जांगिड़_समाज_सेवा_समिति_पाली
#जांगिड़_ब्राह्मण_समाज_पाली

🛕 विश्वकर्मा जयंती 2026 | विशेष महाविशाल समाचार 🛕

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button