Short News
Big breaking..पेपर लीक मामले में राज्यपाल कलराज मिश्र ने RPSC से बाबूलाल कटारा को किया निलंबित
दरअसल, राज्यपाल कलराज मिश्र ने पेपर लीक मामले में राजस्थान लोक सेवा आयोग RPSC के सदस्य बाबूलाल कटारा को भारतीय संविधान के अनुच्छेद 317 के उपबंध (2) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कदाचार के आधार पर राष्ट्रपति की तरफ से उच्चतम न्यायालय को निर्देश किए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
पेपर लीक मामले वांछित आरोपी थर्ड ग्रेड अध्यापक था. देखते ही देखते वह डिपार्टमेंट के विभिन्न पदों पर क्रमोनत रहा. रिटारमेंट के बाद कुछ सालों पहले कटारा को RPSC राजस्थान लोक सेवा आयोग का सदस्य बनाया गया. उसके साथ ही प्रदेश में नक़ल माफिया सक्रीय रहा. बाबूलाल कटारा को पिछले साल सबूतों के आधार पर गिरफ्तार किया था.
यह टॉप खबर भी पढ़े दिव्यांगना वैष्णव जिला स्तर पर प्रियागना वैष्णव उपखंड स्तर पर सम्मानित
I like the helpful info you provide in your articles. I’ll bookmark your blog and check again here frequently. I’m quite sure I will learn many new stuff right here! Best of luck for the next!