कांग्रेस नेता जसवंतराज मेवाड़ा के जन्मदिन पर बधाई देने पहुचे कई दिग्गज, माला साफा के साथ दी बधाई
उपखण्ड बाली क्षेत्र. ग्राम चामुंडेरी बाली कॉग्रेस नेता चामुंडेरी सरपंच जसवंत राज मेवाड़ा सदैव अपना जन्मदिन साधारण तरीके से अपने परिवार के साथ मनाते है इस दिन वो माँ राज राजेश्वरी आशापुरा माताजी की आराधना कर अपनी माताजी ओर बहनों के साथ परिवार के बड़े बजुर्गो का आशिर्वाद लेकर गायो और पक्षियों के लिए दानपुण्य करते है.
सरपंच जसवंत राज मेवाड़ा को बधाई देने पहुंचे – मोहनसिंह मेफावत, डीके देवासी कोठार, जीतेंद्रसिह, हीरालाल लक्ष्मण राम, जवानाराम, राजूभाई, धर्मपालसिह, गुलाबसिंह सहित कई जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं ने साफा माला पहनाकर जन्मदिन पर बधाई एवं शुभकामनाऐ दी है. वही शुभचिंतको द्वारा सोशल मीडिया फ़ेसबुक व्हाट्सएप्प और फोन कर सुबह से ही बधाई देने वालो का सिलसिला लगा हुआ है. वही पंचायत कार्मिको द्वारा भी माला साफा पहनाकर जन्मदिन मनाया गया.
यह भी पढ़े मोदी सरकार का अंतरिम बजट पेश, मध्यमवर्गीय को 300 यूनिट बिजली, ऐसे मिलेगा फायदा
PAYTM पेटीएम का उपयोग करने वाले तुरंत देखे यह खबर, RBI रिजर्व बैंक ने लगाए ये प्रतिबंध
Precisely what I was looking for, thankyou for posting.