राज्यNewsखास बातचीत

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति में पार्षद राईका को किया मनोनीत

सादडी|  केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर व युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार नेहरू युवा केन्द्र संस्थान के महानिदेशक नितेश कुमार मिश्रा ने सादडी नगर के भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष व नगर पालिका सादडी के युवा पार्षद नारायण राईका को नेहरू युवा कार्यक्रम जिला सलाहकार समिति में सदस्य के पद पर नियुक्त किया।


पार्षद तथा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष नारायण राईका सादड़ी

नारायण राईका युवा के तौर पर अपनी अच्छी भूमिका निभा रहे है और सोशल मीडिया व धरातल पर आमजन को योजनाओं की जानकारी देने व लाभ देने के लिये काफी सक्रिय भूमिका में रहते है। पार्षद राईका आमजन के हक अधिकारों के लिये लड़ने के लिए तत्पर रहते है। उन्होंने वार्ड व नगर में अच्छे कार्य करने में साख मजबूत की है।


यह भी पढ़े द वेलिंगटन इंग्लिश एकेडमी के वार्षिकोत्सव का आयोजन रांकावत रिसोर्ट सादड़ी में सम्पन्न


पार्षद राईका भाजपा संगठन में भी बहुत सक्रिय भागीदारी निभा रहे है। नमो एप पर भी काफी समय से हर टास्क को पूरा कर अच्छे अंक अर्जित कर सुपर फैन का बैज भी प्राप्त कर चुके है।
इसी कार्यो की बदौलत जमीनी से जुड़े कार्यकर्ता को नेहरू युवा केन्द्र में जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति में मनोनयन होने से नगरवासियो में खुशी की लहर है। भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पार्षद राईका को फोन पर बधाई दी।


यह भी पढ़े सूर्यकान्त त्रिपाठी ‘निराला’ 16 फरवरी/जन्म-दिवस, महाप्राण


पार्षद राईका ने बताया कि मैं केंद्रीय मंत्री अनुराग जी ठाकुर, समस्त शीर्ष नेतृत्व का हृदय की गहराइयों से आभार प्रकट करता हु कि मेरे जैसे एक जमीनी स्तर से जुड़े हुए कार्यकर्ता को मनोनयन किया। जिसके लिए नगरवासियों के तरफ से धन्यवाद प्रेषित करता हु।

नेहरू युवा कार्यक्रम जिला सलाहकार समिति में सदस्य के कार्य

  • गौरतलब रहे कि युवा कार्यक्रमों पर जिला सलाहकार समिति जिसके अध्यक्ष जिला मैजिस्ट्रेट/कलेक्टर होते हैं। यह नेहरू युवा केन्द्र को जिले में युवा विकास कार्यक्रमों की योजना एवं कार्यान्वयन में मदद करती है।
  • नेहरू युवा केन्द्र को उसकी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के कार्यान्वयन में सहयोग प्रदान करना।
  • नेहरू युवा केन्द्र को जिले में एक प्रभावी युवा आंदोलन को बढ़ावा देने में मदद करना एवं मार्गदर्शन प्रदान करना।
  • नेहरू युवा केन्द्र को अन्य सरकारी एवं गैर सरकारी विभागों एवं एजेंसियों के साथ अपनी गतिविधियों के समन्वयन में मदद करना।
  • नेहरू युवा केन्द्र के कार्य की समीक्षा एवं मूल्यांकन करना तथा इसके आगे सुधार के लिए सुझाव देना।

यह भी पढ़े कपड़ा व्यापारी के घर से 50 तोला सोना, दो किलो चांदी के जेवरात व 10 लाख नगद चोरी की वारदात का खुलासा


4 Comments

  1. certainly like your web-site but you have to test the spelling on several of your posts. Several of them are rife with spelling issues and I to find it very bothersome to tell the truth nevertheless I will surely come again again.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button