National Newsशाहपुरा न्यूज

किसान सम्मेलन में शाहपुरा विधायक बैरवा ने कहा काश्तकारों के लिए सदैव तैयार

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

किसान केसरी संघ का जिला स्तरीय सम्मेलन धरती देवरा वाटिका में संपन्न हुआ। शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा के मुख्य अतिथी रहे। तो भाजपा नगर अध्यक्ष राजेंद्र बोहरा ने अध्यक्षता की। संघ के जिला अध्यक्ष सुर्यप्रकाश ओझा ने किसानों की समस्याओं को रखा।

विधायक लालाराम बैरवा ने कहा कि वो स्वयं किसान पुत्र है। किसानों की समस्या के समाधान के लिए वो 24 गुणा 7 सेवा में तैयार है। काश्तकारों की समस्याओं के समाधान का सरकार से पूरा प्रयास करेंगें तथा जरूरत पड़ने वो सरकार से भी भिड़ जायेगें। शाहपुरा में बेरोजगारी की समस्या को प्रमुखता से निपटायी जायेगी। अगले सप्ताह ही शाहपुरा के युवाओं के तकनीकी प्रशिक्षण के लिए कार्य योजना तैयार की है। इस कार्य के लिए शाहपुरा जिला कलेक्टर की अगुवाई में कार्य चल रहा है।

जिला अध्यक्ष सूर्यप्रकाश ओझा ने कहा कि एम-एसपी कानून बनाकर किसानों द्वारा की गई सभी प्रकार की उपज को एम-एसपी दर पर खरीदने की व्यवस्था हो, किसानों की फसलों का बीमा करवाने पर नुकसान का सही आकलन कर किसानों को फसल के नुकसान की क्षति पूर्ति की जाए, शाहपुरा में बाईपास के काश्तकारों को मुआवजा दिलाया जाए, किसानों की फसलों की जिंसवारी को स्वघोषित की जावे, किसानों को कृषि बिजली निशुल्क व समय पर दी जावे, सभी प्रकार की राजकीय कृषि योजनाओं में किसानों को पाइपलाइन फव्वारा व कृषि यंत्रों पर अनुदान समय पर दिया जावे, पीएम किसान निधि सहित अन्य योजनाओं में शाहपुरा जिले में स्पेशल वेटेज देकर कार्रवाई होनी चाहिए। शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा ने काश्तकारों की पैरवी करते हुए कहा कि किसानों की लड़ाई वह स्वयं लड़ते रहेंगे और काश्तकारों को हर लाभ देने का पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि पीएम किसान सम्मन निधि का पोर्टल 1 मार्च से प्रारंभ हो जाएगा।


यह भी पढ़े   कोई भी व्यक्ति धन के अभाव में न्याय से वंचित नहीं हो सकता-मनोज आहूजा


सम्मेलन में जिला परिषद सदस्य शिवराज कुमावत, पूर्व उप प्रधान बजरंग सिंह राणावत, भाजपा ग्रामीण अध्यक्ष शंकरलाल गुर्जर, बनेड़ा प्रधान प्रतिनिधि विजय सिंह, भाजपा नेता महावीर सैनी, पूर्व पीसीसी सदस्य राजकुमार बैरवा मौजूद रहे। जिला सम्मेलन में संघ के प्रवक्ता नूर मोहम्मद, जिला उपाध्यक्ष भेरूलाल गाडरी, रमेश कुमावत, मुकेश शर्मा, रज्जाक मोहम्मद, हीरालाल गाडरी, मोहन शर्मा, तहसील अध्यक्ष नंद सिंह खंगारोत, रामप्रसाद पवार, शिवलाल मीणा, संगठन मंत्री छोटू कुमावत, भोलू कुमावत, हीरालाल कुमावत, प्रहलाद लोहार, गणपत बेरवा, सोहन कुमावत, रामकिशन कुमावत तथा समस्त पदाधिकारी मौजूद थे।

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
23:04