भीलवाड़ा न्यूजराज्य

भीलवाड़ा के समदानी राष्ट्रीय स्तर पर पुरूस्कृत

स्व .रामजस सोडाणी स्मृति जर्नलिस्ट आफ द ईयर अवार्ड - प्रबुद्ध पत्रकारिता सम्मान 2024 भेंट

भीलवाडा जिला संवाददाता 

अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भारत द्वारा ” स्व. रामजस सोडाणी स्मृति जर्नलिस्ट ऑफ़ द ईयर अवार्ड – प्रबुद्ध पत्रकारिता सम्मान 2024″ देश के 51 माहेश्वरी पत्रकार साथियों में भीलवाड़ा के पत्रकार महावीर समदानी को राष्ट्रीय स्तर पर पुरूस्कृत किया गया है.

उन्हें यह सम्मान एक सादे समारोह में स्थानीय गीता भवन सभागार में क्लब के राष्ट्रीय महासचिव अनिता, डॉ अशोक सोडाणी एवं राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुमन, सुरेश सोनी के मुख्य आतिथ्य में तथा कैलाश तोतला एवं सुमन अनिल भन्डारी के विशिष्ठ आतिथ्य में भेंट किया गया. इस‌‌ अवसर पर उनकी धर्मपत्नी उषा समदानी का भी अभिनंदन किया गया.

भीलवाडा के ख्यातनाम समाज सेवी उदय लाल समदानी के सुपुत्र महावीर समदानी द्वारा पिछले 20 वर्षों से श्री गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति भीलवाडा की मासिक पत्रिका का लगातार सफल प्रकाशन किया जा रहा हैं. वह पत्रकारिता क्षेत्र में सक्रिय रहकर विभिन्न प्रमुख पत्रकार संगठनों जार, पत्रकार परिषद में भीलवाड़ा माहेश्वरी समाज नगर व जिले के कई पदों पर कार्यरत हैं एवं विगत 6 वर्षों से प्रेस क्लब भीलवाड़ा के उपाध्यक्ष है.
उन्होंने चिकित्सा क्षेत्र में  विभिन्न रोगों पर 15 पुस्तकें भी लिखी हैं. इसके साथ ही वे राजनीति में भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी है भीलवाड़ा के विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों श्री चारभुजा बड़ा मंदिर ट्रस्ट, गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति एवं माहेश्वरी समाज के विभिन्न घटकों नगर ,जिला, प्रदेश ,युवा ,महिला संगठन के मीडिया प्रभारी है.


यह भी पढ़े   सरस्वती विद्या मंदिर वार्षिकोत्सव “रघुनन्दन” के साथ संस्कार और शिक्षा के अनुपम संगम का आयोजन


क्लब के राष्ट्रीय महासचिव अनिता डॉ अशोक सोडाणी ने बताया कि क्लब के 130 जिलाध्यक्ष एवं पदाधिकारीणों के माध्यम से पूरे देश में से कुल 51 माहेश्वरी पत्रकार साथियों का समाज एवं राष्ट्र के प्रति पत्रकारिता के माध्यम से उनके योगदान के आधार पर चयन किया जा रहा है तथा विभिन्न जिलों में चयन व सम्मान प्रक्रिया जारी है. प्रत्येक सम्मानित होने वाले पत्रकार साथी को स्व. रामजस सोडाणी स्मृति संस्थान भीलवाड़ा के सौजन्य से ग्यारह सौ रुपए नकद, अभिनन्दन पत्र, पगड़ी व उपरणा भेंट‌ किया जा रहा है.

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

4 Comments

  1. Hello, i think that i saw you visited my weblog so i came to “return the favor”.I’m attempting to find things to improve my website!I suppose its ok to use a few of your ideas!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button