Newsबड़ी खबरभीलवाड़ा न्यूजराजस्थान

अपराध मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त और विकास में अग्रणी राज्य बनकर उभरा राजस्थान: गृह राज्य मंत्री बेढम

गृह, गोपालन, पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम का भीलवाड़ा दौरा, कुल 177.32 लाख के विभिन्न कार्यों का किया शिलान्यास व लोकार्पण

जिला संवाददाता, मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा/भीलवाड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार प्रगति के नए आयाम छू रहा हैं। आजादी के बाद देश के लोगों ने कई उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन आज पूरी दुनिया की नज़रे भारत पर टिकी हैं। यह बात गृह, गोपालन, पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य राज्यमंत्री श्री जवाहर सिंह बेढम ने शनिवार को पंचायत समिति सुवाणा स्थित गूंदली ग्राम में आयोजित विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान कही।

इस अवसर पर सहाड़ा विधायक लादूलाल पितलिया, मांडल विधायक उदयलाल भढ़ाणा, पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर, जिला प्रमुख श्रीमती बरजी बाई भील, उप जिला प्रमुख शंकर लाल गुर्जर, जनप्रतिनिधि दामोदर अग्रवाल, प्रशांत मेवाड़ा मौजूद रहें।

सुशासन की संकल्पना लेकर आगे बढ़ रही राज्य सरकार

बेढम ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने कोरोना जैसी आपदा का डटकर सामना किया। कोरोना काल में देश में न तो ऑक्सीजन की कमी आई, ना ही कोई गरीब ईलाज से वंचित रहा। प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा के अनुरुप राजस्थान आज अपराध मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त और विकास में अग्रणी राज्य बनकर उभरा है। उन्होंने कहा कि सुशासन की संकल्पना लेकर राज्य सरकार लगातार आगे बढ़ रही है। राज्य सरकार गरीबों और आमजन की हितेषी है। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन कर अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचा जा रहा है।


यह भी पढ़े   भीलवाड़ा के समदानी राष्ट्रीय स्तर पर पुरूस्कृत


सहाड़ा विधायक लादू लाल पितलिया ने गृह राज्य मंत्री का गूंदली पधारने पर आभार जताया और कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप देश को दुनिया के अग्रणी देश में लाना हम सभी का उद्देश्य है। विधायक उदय लाल भडाणा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी विकसित भारत संकल्प यात्रा का फायदा प्रदेश के लाखों लोगों को मिला हैं।

इस अवसर पर सरपंच शंभुलाल गुर्जर, एडीएम रतन कुमार, संयुक्त निदेशक पशुपालन श्रीमती अलका गुप्ता एवं अन्य जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी व भारी संख्या में आमजन मौजूद रहें।
कुल 177.32 लाख के विभिन्न कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण

  • राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, गुंदली, सुवाना के नए विद्यालय भवन का लोकार्पण। जिसमें पांच कक्षा कक्ष, एक पुस्तकालय कक्ष, एक कंप्यूटर कक्ष, एक प्रयोगशाला का सहित कुल आठ कक्ष का लोकार्पण डीएमएफटी मद से कुल राशि 67. 73 लाख।
  • ग्राम गुंदली में पाइपलाइन का शिलान्यास, डीएमएफटी मद, कुल राशि 85.59 लाख।
  • पनघट स्थापना, रा. उ. मा. वि., गुंदली लोकार्पण,योजना 15 वा वित्त आयोग, स्वीकृत राशि 2 लाख।
  • विश्रांति ग्रह इंदोकडा, देवनारायण भगवान के पास,योजना एसएफसी जिला परिषद, कुल राशि 3 लाख।
  • सीसी रोड व नाली निर्माण, देवनारायण मंदिर से देवा हजारी के मकान तक, योजना सांसद मद, कुल राशि 5 लाख।
  • सीसी रोड व नाली निर्माण, मजरा डूगारड़ा(गुंदली), योजना एसएफसी जिला परिषद, स्वीकृत राशि 5 लाख
  • कीचड़ निस्तारण हेतु सीसी रोड मय नाली निर्माण, देवनारायण के रास्ते पर गुंदली, योजना एसएफसी जिला परिषद
    स्वीकृत राशि 5 लाख।
  • पनघट स्थापना श्मशान घाट के पास गुंदली, योजना 15 वा वित्त आयोग, स्वीकृत राशि 4 लाख

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

2 Comments

  1. Simply want to say your article is as astounding. The clarity for your post is just great and i could suppose you are an expert in this subject. Fine with your permission let me to seize your RSS feed to stay up to date with impending post. Thanks a million and please continue the enjoyable work.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button