जिला कलक्टर शेखावत ने ली विभिन्न विभागों के अधिकारियों की समीक्षा बैठक
विभागीय योजनाओं सहित विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा कर दिये प्रभावी दिशा - निर्देश
शहर का करवाया जाएगा सौंदर्यीकरण
शहर वासी खुले में नहीं फैला पाएंगे गंदगी, आधुनिक कैमरों से रखी जाएगी नजर
शाहपुरा, पेसवानी
जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने मंगलवार को ज़िला कलेक्ट्रेट सभागार में ज़िले के विभिन्न विभागीय अधिकारियो के साथ बैठक लेकर विभागीय योजनाओं एवं 100 दिवसीय कार्य योजना की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा – निर्देश दिये।
बैठक में जिला कलक्टर शेखावत ने केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी जनकल्याणकारी योजनाओं की जिले में भौतिक प्रगति, लाभार्थियों की संख्या, योजनाओं के तहत लाभार्थियों को प्राप्त सब्सिडी सहित विभिन्न बिंदुओं व 100 दिवसीय कार्य योजना के निर्धारित लक्ष्यों की प्रगति की समीक्षा कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश प्रदान किए। साथ ही जिला कलक्टर शेखावत ने नवगठित ज़िले शाहपुरा के सौंदरीकरण तथा उचित साफ़ सफ़ाई के संबंध में चर्चा करते हुए शहर में आधुनिक कैमरा कंट्रोल सिस्टम लगवाकर सर्विलेंस करवाने का निर्णय लिया जिस से शहर में अनुचित रूप से गंदगी फैलाने वालों का चालान काटा जा सके|
ज़िला कलेक्टर शेखावत ने शहर की साफ़ – सफ़ाई उचित रूप से करवाने हेतु जल्द ही नवगठित ज़िले शाहपुरा में आधुनिक स्वीपिंग मशीन (कोब्लर/लिटर पिकर) द्वारा सफ़ाई शुरू करने का निर्णय लेते हुए नगर परिषद आयुक्त को इस संबंध में दिशा निर्देश दिये| शहर के सौंदरीकरण को बढ़ावा देने की दृष्टि से ज़िला कलेक्टर शेखावत ने शहर की सार्वजनिक दिवारो पर आकर्षक रंगरोगन करवाने तथा पर्याप्त मात्रा में पौधे लगवाने के लिए नगर परिषद आयुक्त तो प्रभावी निर्देश दिये|
बैठक के दौरान फूलडोल मेले की पूर्व तैयारियों की विस्तार से समीक्षा करते हुए ज़िला कलेक्टर ने कहा कि बिजली,पानी और सड़क एवं सुरक्षा से जुड़े विभाग जल्द से जल्द समस्याओं को दूर करें जिससे कि मेले के दौरान श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो।
इस दौरान बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर मुकेश कुमार मीना सहित सभी संबंधित ज़िला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।