विधायक अनुज बसंत महतो द्वारा नये टांसफार्मर का उद्घाटन ग्रामीणों में खुशी का माहौल

टुण्डी— दीपक पाण्डेय —– सत्तारूढ़ दल के जुझारू विधायक मथुरा प्रसाद महतो के अनूज सह निजी सचिव बसंत महतो ने आज़ शुक्रवार को टुण्डी प्रखंड के कटनियां पंचायत के कर्माटांड़ गांव में 63 के वी ए का टांसफार्मर का फ़ीता काटकर एवं नारियल फोड़कर विधिवत उद्घाटन किया।
गौरतलब हो कि विगत कई दिनों से उक्त गांव में टांसफार्मर ख़राब हो जाने से गांव में अंधेरा पसरा हुआ था जब इसकी खबर टुण्डी विधायक को हुआ़ तो उन्होंने त्वरित विभाग से सम्पर्क साधा और आज कर्माटांड़ गांव को टांसफार्मर उपलब्ध करा दिया गया जिसका आज़ उनके अनुज सह निजी सचिव बसंत महतो ने उद्घाटन कर जनता को समर्पित कर दिया।
टांसफार्मर लगते ही गांव के बड़े छोटे सबों में साफ़ साफ़ खुशी झलक रहा था एवं लोगों ने टुण्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो को टुण्डी की जनता के प्रति हमेशा अच्छी सोच रखने के लिए आभार प्रकट किया। उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक अनूज बसंत महतो, झामुमो के वरिष्ठ नेता कामेश्वर सिंह चौधरी, सुरेन्द्र सोरेन, धनेश्वर मुर्मू,वीरू सिंह, रूस्तम काजी, चौहान हेंब्रम, वीरवल सोरेन, गणेश मुर्मू, नरेश मुर्मू समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।