अभिमन्यु सिंह विधानसभा क्षेत्र में कर रहे है कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील
कांग्रेस फालना ठाकुर अभिमन्युसिंह कंधे से कंधा मिलाकर पार्टी के प्रत्याशी के साथ खड़े नजर आएं
समर्थको ने कहा की अभिमन्युसिंह जैसा कोई नही हो सकता हैं.
उपखण्ड बाली क्षेत्र के कांग्रेस नेता अभिमन्युसिंह फालना गांव कांग्रेस के प्रत्याशी बद्री राम जाखड़ के समर्थन में वोट करने की अपील क्षेत्र में करते नजर आ रहे है, कांग्रेस प्रत्याशी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ खड़े है.
कांग्रेस के स्थानीय नेता अभिमन्युसिंह ने कहा की बाली विधानसभा की जनता हाथ के सिमौल के साथ है. उन्होंने कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा की बाली विधानसभा क्षेत्र के तमाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मेरा प्रणाम आप सभी से निवेदन है की इस बार बाली विधानसभा में परिवर्तन लाना है और यह समय की आवश्यकता है.
दिनांक 4 नवंबर 2023 बाली के वरिष्ठ कांग्रेस नेता फालना ठाकुर अभिमन्युसिंह साहब आदिवासी मगरा क्षेत्र दौरे पर रहें कार्यक्रम पूरे दिन का है सभी कांग्रेस कार्यकर्ता को सादर आमंत्रण किया कार्यकर्ता बीजापुर ओटाराम मेगवाल की दुकान पर फालना ठाकुर अभिमन्युसिंह बीजापुर चौहराया पर कार्यकर्ता ने माला साफा पहनाकर स्वागत किया मोटाजी दुकान चाय पानी लिया मौके पर याक़ूब, मोटाराम मेहन्द्रसिह राजपुरोहित, हिराराम, करण दमामी, सुंगनसिंह ,रमेश , मांगूसिंह, मनाराम मीणा, आदि काफी लोग मौजूद थे.