Newspolitics

वकील मंडल देसूरी ने किया पीसीसी सदस्य दुर्गा सिंह राठौड़ का स्वागत

प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य डॉ. दुर्गा सिंह राठौड़ ने कहा कि बाली क्षेत्र विकास की दौड़ में काफी पीछे रह गया है, इसके समुचित विकास के लिए उचित अवसर मिलना चाहिए.

कांग्रेस नेता राठौड़ सोमवार को देसूरी न्यायालय परिसर में वकील संघ की ओर से आयोजित अभिनंदन समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए पढ़े-लिखे लोगों को चुनना चाहिए. बिना जानकारी के कोई भी जन प्रतिनिधि अपनी बात सरकार व प्रशासन तक नहीं पहुंचा पाता है। क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए योग्य एवं कुशल नेतृत्व आवश्यक है।

एक जन प्रतिनिधि को स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार की ओर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए एक विश्वविद्यालय खोला जाना चाहिए. यदि उन्हें जन प्रतिनिधि बनने का मौका मिला तो वे विश्वविद्यालय खोलने की दिशा में पूरा प्रयास करेंगे।

वकील संघ के अध्यक्ष जगतसिंह राजावत ने बताया कि न्यायालय परिसर में सीमेंट के ब्लॉक लगवाने की घोषणा जन प्रतिनिधियों ने की थी। लेकिन यह पूरा नहीं हो सका. इसके अलावा वकीलों के बैठने के लिए छाया की भी व्यवस्था नहीं है. उन्होंने कहा कि वकील समूह उन्हें जिताने में पूरा सहयोग करेगा. इससे पहले अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जगतसिंह राजावत ने राठौड़ का माला पहनाकर एवं साफा पहनाकर स्वागत किया। अधिवक्ता नारायण सिंह ने स्मृति चिन्ह के रूप में गणपति की तस्वीर भेंट की। इस दौरान उनके साथ मौजूद वरिष्ठ कांग्रेस नेता मिसरू खान पठान और प्रमोद पाल सिंह मेघवाल का भी फूलमालाओं से स्वागत किया गया.

कार्यक्रम में वकील मंडल के पूर्व अध्यक्ष श्रवणसिंह सोलंकी, गजेंद्रसिंह राजावत,चंदनसिंह,राजेंद्र गहलोत,सुरेश दवे,प्रदीप मीणा,देवदत्त सरगरा,यशपालसिंह राव,विक्रमादित्यसिंह पंवार, प्रवीण रावल,श्रीपाल सोलंकी,भवानीसिंह,रमेश कुमार,प्रकाश कुमार,बाबूलाल कुम्हार,मुकेश पुरी सहित पदाधिकारीगण व सदस्यगण,कांग्रेस के नेमाराम चौधरी,किशोर भाटी,शंकर देवड़ा,अल्ताफ राजा इत्यादि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button