News

AIMIM प्रतिनिधिमंडल ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली की सुरक्षा की मांग की।

विश्वजीत मिश्रा (गगन)


  • लखीमपुर खीरी।

आज बुधवार 17 सितंबर को गोला विधानसभा में AIMIM (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) पार्टी के जिला अध्यक्ष मोहम्मद नसीम के निर्देशन में एक प्रतिनिधिमंडल ने उपजिलाधिकारी गोला को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान नगर अध्यक्ष अफरोज खान के नेतृत्व में जिला महासचिव आजाद खान, मोहम्मद अशफाक, रंजीत कुमार, दुर्गेश सोनी, विधानसभा उपाध्यक्ष कलीमुल्ला, सलीम सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। ज्ञापन में AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष हाजी शौकत अली की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की गई।

सोशल मीडिया पर धमकियों का आरोप

ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि ओमप्रकाश राजभर (कैबिनेट मंत्री), अरविंद राजभर, अरुण राजभर और अनिल राजभर (राज्य मंत्री) द्वारा सोशल मीडिया और टीवी चैनलों के माध्यम से लोगों को उकसाया जा रहा है। AIMIM नेताओं ने कहा कि इन लोगों की साजिश के तहत शौकत अली को गोली मारने, सार्वजनिक तौर पर अपमानित करने और जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं।

WhatsApp Image 2025 09 17 at 17.54.08 WhatsApp Image 2025 09 17 at 17.54.09

संभावित अप्रिय घटना की आशंका जताई

AIMIM कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को अवगत कराया कि यदि समय रहते इन व्यक्तियों और उनके समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो भविष्य में शौकत अली के साथ कोई अप्रिय घटना हो सकती है। उन्होंने साफ कहा कि यदि कोई घटना घटती है तो इसकी जिम्मेदारी उन्हीं पर होगी जिनके नाम ज्ञापन में दिए गए हैं।

कानूनी कार्रवाई की मांग

ज्ञापन में मांग की गई है कि सभी आरोपितों के सोशल मीडिया अकाउंट्स को रोका जाए और उनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर त्वरित कार्रवाई की जाए। साथ ही, AIMIM नेताओं ने प्रशासन से यह सुनिश्चित करने की मांग की कि शौकत अली साहब की सुरक्षा में कोई चूक न हो।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button