Short News

दुजाना में स्कूली बच्चों ने तिरंगा झंडा लेकर निकाली रैली, हर घर तिरंगा अभियान के लिये किया जागरुक

  • सुमेरपुर


राकेश कुमार लखारा

शनिवार को सुमित्रा देवी पन्नालाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दुजाना के बच्चों ने लंबी तिरंगा रैली निकाली है। हर घर तिरंगा के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से निकाली गई इस रैली को बच्चों ने सार्थक भी किया है। शनिवार की सुबह राजकीय विद्यालय से शुरू हुई तिरंगा रैली में छोटे छोटे बच्चों ने राष्ट्र ध्वज के लिए बड़े बुजुर्गों को संदेश दिया है। तिरंगा मेरी शान है, और झंडा गीत गाते बच्चों ने हर घर में तिरंगा फहराने की अपील की है।

रैली में साथ चल रहे शिक्षक और अभिभावकों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया तो जोश से लबरेज बच्चों ने पूरे गांव की हर गली, चौराहों को नाप डाला है। यह रैली मुख्य बस स्टैंड, मीणों का वास, ब्राह्मणों का वास आदि में होते हुए पुनः विद्यालय में समाप्त हुई है। रैली का समापन प्रधानाचार्य द्वारा सामूहिक राष्ट्रगान के साथ हुआ है। इस मौके पर संपतराज वैष्णव, फूटरमल गर्ग, ईश्वर सिंह राणावत, हडमत सिंह, रमेश जी, शिक्षकों सहित बच्चों ने जोश और उत्साह के साथ तिरंगा यात्रा में भाग लिया।

Khushal Luniya

Khushal Luniya is a young kid who has learned HTML, CSS in Computer Programming and is now learning JavaScript, Python. He is also a Graphic Designer. He is playing his role by being appointed as a Desk Editor in Luniya Times News Media Website.

One Comment

  1. Aw, this was a very nice post. In idea I wish to put in writing like this additionally – taking time and actual effort to make an excellent article… however what can I say… I procrastinate alot and on no account seem to get something done.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button