जिले में मतगणना की सभी तैयारियां पूरी, मतगणना स्थल पर होंगे सुरक्षा के व्यापक इंतजाम, मतगणना प्रक्रिया की होगी वीडियोग्राफी एवं सीसीटीवी कवरेज
ईवीएम, ईटीपीबी व डाक मतपत्रों की मतगणना कुल 11 कक्षों में होगी। इसके लिए आर.ओ., ए.आर.ओ सहित कुल 142 टेबल लगाई जाएगी। ईवीएम के मतों की गणना के लिए 121 टेबल, ईटीपीबी से प्राप्त मतों की गणना के लिए 6 टेबल तथा डाक मतपत्रों की गणना के लिए 15 टेबल लगाई जाएगी।
- भीलवाड़ा
लोकसभा आम चुनाव-2024 के मध्यनजर 4 जून को होने वाली मतगणना राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय तिलक नगर में प्रातः 8 बजे से की जाएगी। ईवीएम, ईटीपीबी व डाक मतपत्रों की मतगणना कुल 11 कक्षों में होगी। इसके लिए आर.ओ., ए.आर.ओ सहित कुल 142 टेबल लगाई जाएगी। ईवीएम के मतों की गणना के लिए 121 टेबल, ईटीपीबी से प्राप्त मतों की गणना के लिए 6 टेबल तथा डाक मतपत्रों की गणना के लिए 15 टेबल लगाई जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने बताया कि 4 जून को भीलवाड़ा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की आठ विधानसभा क्षेत्र के कुल 2221 मतदान केन्द्र को लेकर मतगणना होगी। सर्वाधिक 313 मतदान केन्द्र आसींद विधानसभा क्षेत्र में है, जिसकी मतगणना 23 राउण्ड में होगी। जबकि हिंडोली में 285 मतदान केन्द्र है जहां 21 राउण्ड होंगे। मांडल में 282 मतदान केन्द्र है जहां 21 राउण्ड में मतगणना होगी। इसी प्रकार शाहपुरा में 278 मतदान केन्द्रों की मतगणना 20 राउण्ड, मांडलगढ़ में 277 मतदान केन्द्रों की मतगणना 20 राउण्ड, सहाड़ा में 270 मतदान केन्द्रों की मतगणना 20 राउण्ड में होगी। भीलवाड़ा में 258 मतदान केन्द्र की मतगणना 19 राउण्ड व जहाजपुर में 258 मतदान केन्द्रों की मतगणना 19 राउण्ड में होगी। मतगणना के लिए विधानसभा वार कक्षों के नम्बर आवंटित किए गए है।
सात कक्ष में 15-15 टेबल
सात विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक कक्ष में कुल पन्द्रह टेबल होगी। इनमें एक टेबल आरओ या एआरओ के लिए होगी। जबकि हिंडोली की मतगणना दो कक्षों में होगी। यहां कुल सोलह टेबल होगी। चार विधानसभा क्षेत्र की मतगणना ग्राउंड फ्लोर पर होगी जबकि शेष की प्रथम मंजिल पर होगी।
इतने मतों की होगी गणना
मतदान दिवस पर भीलवाड़ा लोकसभा संसदीय क्षेत्र में कुल 13 लाख 5 हजार 97 वोट डाले गए। जिनमें ईवीएम के 12 लाख 96 हजार 228 तथा 8 हजार 11 पोस्टल तथा 858 सर्विस वोट पड़े। ईवीएम पर डाले गए 12 लाख 96 हजार 228 वोटो में आसींद विधानसभा क्षेत्र के 1 लाख 80 हजार 557 वोट है। माण्डल विधानसभा क्षेत्र के 1 लाख 69 हजार 636 वोट, सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के 1 लाख 42 हजार 111, भीलवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के 1 लाख 82 हजार 861, शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के 1 लाख 56 हजार 971, जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र के 1 लाख 49 हजार 755 तथा माण्डलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 1 लाख 52 हजार 596 व हिण्डोली विधानसभा क्षेत्र के 1 लाख 61 हजार 741 वोट है।
मतगणना स्थल पर त्रि स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था
मेहता ने बताया कि मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है। मतगणना केंद्र में सुरक्षा मापदंडों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। मतगणना स्थल पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था होगी। सुरक्षा घेरे का पहला स्तर मतगणना परिसर और परिसर के चारों ओर 100 मीटर की परिधि से शुरू होगी, द्वितीय स्तर और मध्य घेरा मतगणना परिसर के गेट पर होगा। इसका संचालन सशस्त्र पुलिस द्वारा किया जाएगा। तीसरा स्तर और सबसे भीतरी घेरा मतगणना हॉल के दरवाजे पर होगा। इसका संचालन केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल द्वारा किया जाएगा।
मतगणना केंद्रों पर गर्मी से बचाव के इंतजाम
भीषण गर्मी को देखते हुए मतगणना केन्द्र पर कूलिंग की समुचित व्यवस्था और पूरे मतगणना स्थल पर बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। मतगणना कार्मिकों और काउंटिंग एजेंट्स की सुविधा के लिए प्रत्येक मतगणना कक्ष में शीतल पेयजल, मेडिकल किट तथा कूलर की व्यवस्था की जाएगी।
You have remarked very interesting details ! ps nice web site.
I do agree with all the concepts you have offered for your post. They’re very convincing and can definitely work. Still, the posts are very short for starters. May just you please prolong them a bit from subsequent time? Thank you for the post.