Newsशाहपुरा न्यूज

ऑल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ शाहपुरा ने आमजन को भीषण गर्मी के बचाव हेतु प्रस्तुत की अनूठी पहल

  • शाहपुरा 


मूलचंद पेसवानी
जिला संवाददाता

मूलचंद पेसवानी वरिष्ठ पत्रकार, जिला संवाददाता - शाहपुरा / भीलवाड़ा 

callwebsite

ऑल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ शाहपुरा ने आमजन को भीषण गर्मी के बचाव हेतु प्रस्तुत की अनूठी पहल.

 

ऑल राजस्थान सेवारत चिकित्सा संघ के जिलाध्यक्ष डॉ राकेश कुमार मीना ने बताया कि आज दिनांक 03/06/2024 को समस्त शाहपुरा चिकित्सा संस्थानों ने ARISDA के समस्त पद अधिकारियों और सदस्यों के सुझाव से जनहित में लू से बचाव हेतु जागरूकता फैलाने के हेतु जिले के समस्त चिकित्सा संस्थानों ( जिला अस्पताल , सा. स्वा.केंद्र, प्रा. स्वा. के केंद्र ) में डॉक्टर्स एवम संबंधित समस्त चिकित्सा विभाग के कार्मिकों द्वारा छाछ का वितरण किया गया.

आमजन को लू से बचाव हेतु छाछ की उपयोगिता अस्पताल में आए मरीजों को छाछ वितरण करके संबंधित चिकित्सा संस्थानों द्वारा की गई। ARISDA संगठन के पद अधिकारियों एवम सदस्यों का मानना है कि संगठन द्वारा डॉक्टर्स हितों की रक्षा करने के साथ साथ मरीजों को स्वास्थ्य परामर्श देकर स्वास्थ्य परामर्शों को आमजन तक जागरूकता द्वारा पहुंचना है. जागरूकता क्रियाकलापों में समस्त डॉक्टर्स और समस्त चिकित्सा विभाग के स्टाप जनों ने सक्रिय भूमिका निभाई.

राजस्थान

आजकल राजस्थान में भीषण गर्मी के चलते जहाँ लोगो की जान पर बन आयी है वहीं भीषण गर्मी व लू तापघात ( हिट वेव ) को देखते हुए अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ ( अरिस्दा ) शाहपुरा ने पूरे ज़िले के सरकारी अस्पतालों में छाछ वितरित कर लोगो को गर्मी में छाछ से होने वाले फ़ायदों के बारे में जागरूक किया ।

Advertising for Advertise Space

आज ज़िले के लगभग सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों ज़िला व उपज़िला अस्पतालों में चिकित्सक संघ अरिस्दा द्वारा छाछ , निंबुपानी ओआरएस तथा फल इत्यादि वितरित किए गए साथ ही ओपीडी आईपीडी ,भर्ती मरीज़ व गर्भवती महिलाओं तथा परिजनों को गर्मी से बचने के उपायों के बारे में जानकारियाँ दी । अरिस्दा अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार जी मीना ने बताया कि गर्मियों में लोगो के शरीर को शीतल रखने के लिए पसीने आते हैं जिनसे शरीर में पानी की कमी के साथ ज़रूरी इलेक्ट्रोलाइट्स कम हो जाते हैं जिनमे मुख्यतया सोडियम एवं क्लोरीन हैं ।

राजस्थान

इनकी कमी से शरीर में कमजोरी चक्कर आना हाथ पर में दर्द , पेट दर्द , जी मिचलाना शुरु हो जाता है । इन ज़रूरी इलेक्ट्रोलाइट्स और ग्लूकोस की पूर्ति के लिए छाछ निंबुपानी ओआरएस तथा विभिन्न जूसेस बेहद ज़रूरी हैं । आजकल गर्मी लू तापघात से सभी जीव जंतु परेशान हैं । लोगो को गर्मी से बचाने के लिए आज हमारे अरिस्दा परिवार व चिकित्सकों ने मरीज़ों व उनके परिवार जनों को जागरूक किया । शाहपुरा ज़िले में सभी चिकित्सक मरीज़ों की सेवा में बिना छुट्टियाँ लिए लगे हुए हैं। आज साथी चिकित्सकों ने संस्थानों पर पेड़ पोधें लगाने की शपथ ली ।

राजस्थान

कई चिकित्सकों ने पक्षियों के पानी पीने के लिए परिंडे भी लगाये । आज अरिस्दा शाहपुरा के इस अनूठी पहल के साथ ज़िलाधिकारियों सीएमएचओ शाहपुरा डॉ वी डी मीना,पीएमओ डॉ अशोक जैन ( ज़िलाअस्पताल ) डॉ एस एस मीना ( ज़िला अस्पताल) डॉ हेमंत चंदेल (बनेड़ा )डॉ सोनिया (ढिकोला) डॉ दिव्या( अमरवासी)डॉ राहुल (काछोला)डॉ युवराज (शक्करगढ़)डॉ अजय काँटवा (सुथेफा) डॉ ललित (बड़लियास)डॉ चेनाराम (राज्यास)डॉ राहुल(कोटड़ी)डॉ गोविंद (बच्चखेड़ा),डॉ मनीष (नन्दराय), डॉ रोहित ओझा (रायला)डॉ वीर (पारोली) डॉ योगेन्द्र ( आमा ) डॉ राहुल( पंडेर ) डॉ मुकेश (ढाबला) डॉ रोशन (खामोर) डॉ राकेश ( कनेछन ) डॉ पुष्पांजली ( खजूरी ) डॉ अर्जुन ( सरसियाँ) डॉ योगेश ( सांगरिया) डॉ देवेंद्र ( कोडिया ) डॉ अंकित ( इतुंदा ) तथा अन्य पचास से ज़्यादा डॉक्टर्स व मेडिकल स्टाफ जुड़े और लोगो को जागरूक किया ।


यह भी पढ़े   शाहपुरा जिले में ग्रीष्मकालीन वॉलीबॉल प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ


JOIN WHATSAPP GROUP 

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button