स्थानीय खबरबड़ी खबर
देसूरी में गांधी जयंती पर सर्व धर्म प्रार्थना आयोजित
गांधी के सिद्धांतों पर चले तो सच्चाई की जीत संभव-मेघवाल
देसूरी यहां पंचायत समिति प्रांगण में आयोजित सर्व धर्म प्रार्थना सभा में पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रमोद पाल सिंह मेघवाल ने कहा कि गाँधीजी ने सत्य व अहिंसा के बल पर आजादी की लड़ाई लड़ ली। गाँधीजी के 11 सिद्धांतों पर चले तो सच्चाई की जीत संभव हैं।
- मेघवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गांधीवाद के प्रसार के लिए शांति व अहिंसा विभाग की स्थापना पर अनूठा कार्य किया हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विकास अधिकारी भैरूसिंह राजपुरोहित ने कहा कि महात्मा गांधी की तीन बाते थी बुरा नहीं देखे, बुरा नहीं सुने, बुरा नही बोले। गांधी जी सरल शांत स्वभाव के धनी थे। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा परिश्रम करना चाहिए। हमेशा सत्य-अहिसा की जीत होती है।
प्रार्थना सभा को वरिष्ठ कांग्रेस नेता मिसरु खान पठान अधिवक्ता प्रदीप मीणा,अतिरिक्त सहायक विकास अधिकारी रमेश दास वैष्णव, नायब तहसीलदार शंकरलाल परिहार ने सभा को संबोधित किया।
इस दौरान सरपंच केसाराम भील,छोटालाल शर्मा,ग्राम विकास अधिकारी घीसाराम चौधरी, नवाब खान,जेटीए अशोक कुमार,जयपाल दादलिया,धर्मेंद्र सिंह राठौड़,ग्राम विकासअधिकारी रामेश्वर कुमार,पूर्व सरपंच प्रवीण कुमार सोलंकी,महेन्द्र लोंगेशा,सोहनलाल हेड़ाऊ, ललित दवे,प्रवीण दवे,श्रवण कुमार,राजकुमार,भरत मालवीय,भरत कुमार,प्रकाश सैन, बाबूदास वैष्णव,भावेश वैष्णव समेत कई कार्मिक मौजूद थे।
It’s hard to find knowledgeable people on this topic, but you sound like you know what you’re talking about! Thanks