रानी नगरपालिका के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन

- रानी
12 मई 2025: रानी खुर्द नगर पालिका की ओर से 12 मई को राजकीय हिंगड़ सामुदायिक चिकित्सालय, मैन बाजार रानी में एक विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर देश में चल रही आपात स्थिति को ध्यान में रखते हुए लगाया गया, जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
शिविर का उद्घाटन उपखंड अधिकारी भंवरलाल विश्नोई ने किया। इस मौके पर तहसीलदार मनोहर सिंह, ब्लॉक सीएमओ ओजस रावल, चिकित्सालय प्रभारी एम.एल. मेहता, अधिशासी अधिकारी सुदर्शन जांगू, नगरपालिका अध्यक्ष भरत राठौड़, प्रतिपक्ष नेता इलियास चढ़वा और कई पार्षद व स्थानीय प्रतिनिधि मौजूद रहे।
भरत राठौड़ ने कहा कि युवाओं की भागीदारी ने इस शिविर को सफल बनाया। भंवरलाल विश्नोई ने इसे समाज में एकता और सेवा भाव का प्रतीक बताया।
पाली बांगड़ से डॉक्टर अरविंद पटेल, अरविंद राठौड़, फूलसिंह, मोहम्मद सलीम और भंवर कंवर सहित अनेक लोगों ने चिकित्सा सेवाएं दीं। नगरपालिका और चिकित्सालय के कर्मचारियों ने भी सक्रिय सहयोग किया।
सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चले शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं और स्थानीय नागरिकों ने रक्तदान किया। इससे जरूरतमंदों के लिए रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित हुई।
आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों, रक्तदाताओं और सहयोगियों का प्रस्तुति पत्र देकर आभार जताया और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की प्रतिबद्धता दोहराई।